IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हुई इस खूंखार खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री, चौथे टी20 में शामिल करने का गंभीर ने किया ऐलान
Published - 31 Jan 2025, 07:48 AM

Table of Contents
IND vs ENG: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। फिलहाल मेजबान टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। सीरीज का चौथा मैच आज यानी 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच से पहले टीम इंडिया में एक खतरनाक खिलाड़ी ने सरप्राइज एंट्री की है। इतना ही नहीं मुकाबला शुरू होने से चंद घंटे पहले ही कोच ने उनके चौथे टी20 में उपलब्ध होने की बात भी कंफर्म कर दी है।
IND vs ENG: चौथे टी20 में हुई इस खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/hOIb9cfwr9fXIDpFVZJE.png)
मालूम हो कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। पहले मैच में फील्डिंग करते वक्त उन्हें इंजरी की समस्या हुई थी। उन्हें पीठ में दर्द सहोने की जानकारी सामने आई थी। इसके चलते वह पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब रिंकू सिंह पूरी तरह से फिट हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच में खेलने के लिए उपलब्ध भी हैं। मैच से एक दिन पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान तेंदशाकेटे ने फैंस को यह खुशखबरी दी। चौथे मैच से पहले टीम इंडिया ने पुणे में लगातार 2 दिन अभ्यास किया।
रिंकू सिंह हुए फिट
ऐसे में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथे मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच रयान ने बताया कि रिंकू ने बुधवार को बल्लेबाजी की और पूरी तरह से फिट नजर आए। उन्होंने आगे कहा कि अब वह शुक्रवार को सीरीज के चौथे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। आपको बता दें कि तीसरे टी20 में रनों का पीछा करते हुए रिंकू की कमी महसूस की गई थी। ऐसे में अगर रिंकू को चौथे मैच में मौका मिलता है तो उनके प्रदर्शन पर नजर रहेगी।
प्लेइंग 11 से कौन हो सकता है बाहर?
गौरतलब है कि अगर प्लेइंग इलेवन पर गौर करें तो ध्रुव जुरेल की जगह रिंकू सिंह को भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) चौथे मैच में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। रिंकू के टीम से बाहर होने की वजह से जुरेल को पिछले दो मैचों में मौका मिला था, लेकिन वह प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने दोनों मैचों में 4 और 2 रन बनाए, इसलिए अब रिंकू की जगह उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए: गंभीर-सूर्या-रोहित सबका लाडला है ये भारतीय खिलाड़ी, बिना प्रदर्शन के खेलता है टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट