आईपीएल के मौजूदा सत्र का दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. जिसमें दिल्ली ने बाजी मार ली. क्रिकेट प्रशंसकों को जीतना इस मैच का इंतजार था उससे भी ज्यादा वो सुरेश रैना (Suresh Raina) की वापसी को लेकर बेताब थे. रैना ने भी किसी को निराश नहीं किया और चेन्नई के लिए 54 रनों की महत्त्वपूर्ण पारी खेली. जब वो मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तब उनके एक फैन ने उनकी आरती भी उतार ली.
सुरेश रैना ने (Suresh Raina) लगाए गगनचुंबी छक्के
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज सिर्फ 7 रन पर ही पवेलियन लौट गये. इसके बाद मोईन अली और सुरेश रैना (Suresh Raina) ने टीम को संभाला. चेन्नई की तरफ से सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा. जो सुरेश रैना के बल्ले से निकला. उन्होंने 36 गेंदों में 54 रन बनाए. रैना ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े. वो अच्छी लय में थे और ऐसा लग रहा था कि बड़ा स्कोर बना लेंगे. लेकिन 16 वें ओवर में वो रविन्द्र जडेजा की कॉल पर दौड़ पड़े और रन आउट हो गये.
फैन ने उतारी आरती
15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 2020 का आईपीएल भी नहीं खेला था. ऐसे में उनके फैंस मैदान पर उन्हें देखने के लिए बेताब थे. कल जब ऋतुराज गायकवाड के आउट होने के बाद वो मैच में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तब एक प्रशंसक ने उनकी आरती उतारी. आरती उतारने का यह वीडियो उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया है. साथ में उसने कैप्शन भी लिखा है कि " रैना से सभी सीएसके फैंस " और लगातार आरती उतार रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Every CSK Fan to Raina 🥺💛pic.twitter.com/kkXI4hcNzx
— MSDian™ (@Ashwin_tweetz) April 10, 2021
7 विकेट से जीती दिल्ली
आईपीएल के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का अच्छा खासा स्कोर खड़ा किया था. लेकिन, अपने सलामी बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली ने 18.4 ओवरों में ही 190 रन बनाकर मैच को जीत लिया.