Suresh Raina: दुनियाभर में टी 20 लीग की अपार सफलता के बाद अब टी 10 लीग का कांसेप्ट आ गया है और तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. जिम एफ्रो टी 10 लीग की अपार सफलता के बाद अब अमेरिक में यूएस टी 10 लीग शुरु होने जा रही है. इस लीग की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है फाइनल मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा. इस लीग में दुनियाभर के संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस वजह से ये लीग लोकप्रिय हो गई है. भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) भी इस लीग में अपना हाथ आजमा रहे हैं.
इस टीम से खेल रहे हैं सुरेश रैना
यूएस टी 10 लीग में टीम इंडिया और IPL में सीएसके के धाकड़ खिलाड़ी रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) कैलिफॉर्निया नाइट्स की तरफ से खेल रहे हैं. सुरेश रैना की टीम इस लीग में अपना पहला मुकाबला 18 अगस्त को न्यू जर्सी लीजेंड्स की तरफ से खेलेगी. इस लीग में 6 टीमें खेल रही हैं तथा ये टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. सुरेश रैना के अलावा गौतम गंभीर, इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी इस लीग में खेल रहे हैं.
अचानक खत्म हुआ करियर
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही 15 अगस्त 2020 को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी को तो संन्यास का कोई खास असर नहीं पड़ा लेकिन रैना को नुकसान उठाना पड़ा. सुरेश रैना ने शायद सोचा होगा कि संन्यास के बाद भी वे अगले कुछ साल तक सीएसके के साथ जुड़े रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
टीम के साथ विवाद और फॉर्म में गिरावट के बाद सुरेश रैना को सीएसके ने क्या किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और अब उन्हें IPL में हम फिल्ड के बजाय कमेंट्री बॉक्स में देखते हैं. अपने समय के धाकड़ बल्लेबाज रहे रैना का करियर अचानक कैसे खत्म हुआ शायद उन्हें भी समझ नहीं आया.
विदेशी लीग ही विकल्प
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना (Suresh Raina) की IPL में बतौर खिलाड़ी वापसी मुश्किल है. ऐसे में टी 10 तथा अन्य टी 20 लीग से जुड़कर ही वे क्रिकेट के प्रति अपने प्यार को जिंदा रख सकते हैं. अगर वे अपनी फॉर्म और फिटनेस को बेहतर रख सके तो उन्हें भविष्य में काफी मौके मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 से पहले भारत-पाकिस्तान को लेकर आई ब्रेकिंग न्यूज, दोनों देशों के फैंस को मिला बड़ा तोहफा