Suresh Raina: आईपीएल 2022 के शुरू होने में अब चंद दिन ही बचे हैं। इस बार आईपीएल के 15वें सीजन के लिए लोगों में एक अलग ही उत्साह, रोमांच देखा जा रहा है। इसी बीच गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने इग्लैंड के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।
अब टीम में उनकी जगह एक विस्फोटक खिलाड़ी के शामिल होने का कयास लगाया जा रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) हैं। भले ही रैना को मेगा ऑक्शन में खरीददार ना मिला हो, लेकिन अब गुजरात टाइटंस इन तीन कारणों के चलतेनसुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल कर सकती है....
इन कारणों से बन सकते हैं Suresh Raina गुजरात टाइटंस का हिस्सा
1. जेसन रॉय ले चुके हैं टूर्नामेंट से नाम वापस
कुछ ही दिनों में आईपीएल 2022 का बिगुल बजने वाला है। और इसी बीच आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस को एक बहुत बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, गुजरात टाइटंस के धाकड़ बल्लेबाज जेसन रॉय ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। यही पहला कारण है जिससे गुजरात टाइटंस, सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
अटकले लगाए जा रहे हैं कि रॉय की जगह सुरेश रैना (Suresh Raina) को गुजरात टाइटंस में शामिल किया जा सकता है। सुरेश का आईपीएल प्रदर्शन कोई भूलने वाली चीज नहीं है। उनकी बल्ले की धाक ने ही उन्हें मिस्टर आईपीएल का टाइटल दिलाया। आईपीएल में रैना ने अपने बल्ले से चौके और छक्कों की खूब बरसात की है। ऐसे में उनके फैंस के मन में आस जगी है कि वह एक बार फिर से आईपीएल में मिस्टर आईपीएल की बैटिंग देख सकते हैं।
2. मध्यक्रम के बल्लेबाज की गैरमौजूदगी
फरवरी की शुरुआत में हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 मेगा ऑक्शन में आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटंस ने कुल 23 खिलाड़ी अपने खेमे में शामिल किए थे। गुजरात टाइटंस ने पांच विदेशी और 18 भारतीय खिलाड़ियों को 89.85 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च करके खरीदा। इस टीम की अगुवाई भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या करेंगे।
बता दें कि गुजरात टाइटंस में मध्यक्रम का कोई बड़ा बल्लेबाज शामिल नहीं है। इस वजह से गुजरात टाइटंस मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। वहीं दूसरी ओर जेसन रॉय के आईपीएल से हटने के बाद गुजरात को अब एक तूफानी बल्लेबाज की जरूरत है। इस वजह से भी सुरेश रैना गुजरात टाइटंस की पसंद बन सकते हैं।
3. Suresh Raina का आईपीएल में विस्फोटक प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) की बल्लेबाजी को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। रैना ने अपने आईपीएल प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। अपने इस विस्फोटक प्रदर्शन की वजह से ही वह मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जानते हैं। रैना ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
रैना अब तक आईपीएल की 200 पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने 32.52 की औसत से 5528 रन बनाए हैं, जिसमें 39 अर्धशतक, 506 चौके और 203 छक्के शामिल हैं। वर्ष 2013 में, सुरेश रैना ने किंग्स इलेवन के खिलाफ नाबाद पारी में अपना 100 रन का उच्च स्कोर बनाया। अपने धाकड़ खेल प्रदर्शन की वजह से भी सुरेश रैना गुजरात टाइटन्स का हिस्सा बन सकते हैं।