इस खिलाड़ी के लिए रैना ने दी थी कुर्बानी, अचानक छोड़ दिया था CSK का साथ, खुद किया बड़ा खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suresh Raina

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने साल 2021 में अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था। उस संस्करण उन्हें पूरे सीजन खेलने खेलने का मौका नहीं मिला था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें ड्रॉप कर रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। जिसके बाद उनके फैंस ने काफी बवाल मचाया। लेकिन अब दो साल के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इसको लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आखिरी क्यों उनको आखिरी के मुकाबलों के दौरान बेंच पर बैठाया गया?

Suresh Raina ने किया बड़ा खुलासा

Suresh Raina

दरअसल, हाल ही में सुरेश रैना ने जियो सिनेमा के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत करते हुए बताया कि साल 2021 में महेंद्र सिंह धोनी ने रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से पहले मुझसे पूछा था। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

"एमएस धोनी ने प्लेइंग इलेवन में मेरी जगह रॉबिन उथप्पा को लेने के लिए मेरी अनुमति ली। मैंने उन्हें उथप्पा को मेरी जगह लेने के लिए कहा क्योंकि उन्होंने 2021 में मौका नहीं मिलने पर भी पूरे सीजन में इतनी मेहनत की थी।"

यह भी पढ़ें: IPL में नहीं मिला भाव, तो उन्मुक्त चंद की राह पर चले सुरेश रैना, भारत को छोड़ अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

एमएस धोनी ने किया था Suresh Raina को ड्रॉप

Suresh Raina

गौरतलब यह है कि आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 16 मुकाबले खेले थे। लेकिन सुरेश रैना महज 12 मैच ही खेल सके। चेन्नई के आखिरी चार मैचों में उन्हें महेंद्र सिंह धोनी ने ड्रॉप किया था। जिसके बाद फैंस ने उनपर कई सवाल खड़े किए थे। अब उन्होंने इसका खुलासा कर प्रशंसकों के तमाम सवालों का जवाब दे दिया है।

बता दें कि इस संस्करण चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताबी जीत हासिल की थी। हालांकि, इसके बाद आईपीएल 2022 में सुरेश रैना को अनसोल्ड रहना पड़ा और उन्होंने इसी साल आईपीएल से  संन्यास ले लिया। उन्होंने 200 आईपीएल मैच में 5528 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने अचानक फैंस को दिया सप्राइज़, अब भारत छोड़ इस देश की टीम से खेलेंगे क्रिकेट

MS Dhoni suresh raina robin uthappa IPL 2021