IPL में नहीं मिला भाव, तो उन्मुक्त चंद की राह पर चले सुरेश रैना, भारत को छोड़ अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Suresh Raina Will be a part of lanka premier league auction

पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने पिछले साल भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह दिया। आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने  क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी। मिस्टर आईपीएल के इस  निर्णय से फैंस को तगड़ा झटका लगा। वह इस खिलाड़ी को अभी भी क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं। इसी बीच इन प्रशंसकों के लिए बेहद ही अच्छी खबर सामने आ रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरेश रैना (Suresh Raina) लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा बन सकते है।

Suresh Raina करेंगे इस टी20 लीग में शिरकत

Suresh Raina

दरअसल, हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) श्रीलंका मूल की टी20 लीग लंका प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने जा रहे हैं। द पपारे स्पोर्ट्स के हवाले से आई खबर के अनुसार सुरेश रैना (Suresh Raina) कथित तौर पर लंका प्रीमियर लीग 2023 में शिरकत करने वाले हैं।

उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले होने वाले ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। पूर्व खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 50,000 अमेरिका डॉलर (करीब 41 लाख रुपये) रखा है। ये नीलामी 14 जून को होगी। जबकि लीग 30 जुलाई से 20 अगस्त तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: WTC Final में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

ऐसा रहा है Suresh Raina का आईपीएल करियर

इंडियन प्रीमियर लीग के मंच पर सुरेश रैना का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। यहां उनके बल्ले से कई विस्फोटक पारियां देखने को मिली है। वह आईपीएल के 205 मुकाबलों का हिस्सा रहे हैं। जिसमें 32.51 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 5528 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 39 अर्धशतक और एक शतक जड़ा है। इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

यही कारण भी है कि विश्वभर में सुरेश रैना 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट की 18 पारियां खेलते हुए उन्होंने 768 रन बनाए। 226 एकदिवसीय मुकाबलों की 194 पारियों में उनके बल्ले से 5615 रन देखने को मिले हैं। जबकि 78 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 1605 रन दर्ज है।

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम lanka premier league suresh raina