VIDEO: 6,6,6,6,6..., 37 की उम्र में सुरेश रैना का कहर, सिर्फ 10 गेंदों में जड़ी तूफानी फिफ्टी, बल्लेबाजी देख गेंदबाजों के छूटे पसीने

author-image
Rubin Ahmad
New Update
suresh-raina-smashed-79-run-at just-39-balls against-rajasthan-kings-in-legends-cricket-trophy-2024

Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो. लेकिन, आज भी उनके तेवर नहीं बदले हैं. वह इसी आक्रामक अंदाज में खेलना पसंद करते हैं. दरअसल, श्रीलंका में इन दिनों लिजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 (Legends Cricket Trophy 2024) खेली जा रही है. इस लीग के 13वें मुकाबले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जड़ डाली. उनकी इस तूफानी पारी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Suresh Raina ने 10 गेंदों में जड़ी फिफ्टी

publive-image Suresh Raina

लिजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 (Legends Cricket Trophy 2024) का 13वां मुकाबला दिल्ली डेविल्स बनाम राजस्थान किंग्स (Delhi Devils vs Rajasthan Kings) के बीच खेला गया. भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) दिल्ली डेविल्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने गुरूवार को खेले गए मुकाबले में 37 साल की उम्र में अद्भुत अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों से ही समां बांध दिया.

ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए मात्र 39 गेंदों में 79 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. लेकिन रैना दुर्भाग्यपूर्ण बड़ा शॉट्स लगाने के चक्कर में  परविंदर अवाना के ओवर में कैच आउट हो गए. उनके सिर्फ चौको-छक्को की बात करें तो सिर्फ 10 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था.

टूर्नामेंट में जमकर गरज रहा है बल्ला

publive-image Suresh Raina

सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनकी क्रिकेट के प्रति दिवानगी आज भी वही है. इसका अंदाजा उनकी बल्लेबाजी करने के अंदाज से लगाया जा सकता है. लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 (Legends Cricket Trophy 2024) में रैना का बल्ला जमकर गरज रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 81.50 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली. रैना इस टूर्नामेंट में रन बनाने की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. जबकि पहले पायदान पर राजस्थान किंग्स के लिए कप्तानी कर रहे रॉबिन उथप्पा हैं. जिन्होंने 4 मुकाबले में 3 अर्धशतकीय पारी के दम पर 192 रन बनाए हैं. वहीं सबसे ज्यादा छक्के भी उन्हीं के नाम है. रॉबिन उथप्पा ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 15 छक्के जड़े हैं. इस मामले में उनके आस पास कोई नहीं है. रैना दूसरे स्थान पर है. जिनके नाम 7 छक्के दर्ज हैं.

सुरेश रैना की पारी दिल्ली को हार से नहीं बचा सकी

publive-image Delhi Devils Captain Suresh Raina

दिल्ली डेविल्स (Delhi Devils) के कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का स्कोर खड़ा दिया. जिसमें सर्वाधिक रैना ने 79 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैलम फर्ग्यूसन ने 29 रनों का योगदान दिया. इसके अवाला कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका.

वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान किंग्स को शुरुआत अच्छी नहीं मिली. कप्तान रॉबिन उथप्पा 5 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए. सलामी बल्लेबाज जतिन सक्सेना अपना खाता तक नहीं खोल सके. लेकिन, श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो परेरा ने अपनी क्लास दिखाई. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 43 गेंदों में 100 रन बनाए और दूसरे छोर से पीटर ट्रेगो ने 27 गेंदों में 42 रनों का अमूल्य योगदान दिया. जिसकी बदौलत राजस्थान की टीम ने दिल्ली को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

दिल्ली डेविल्स को पहली जीत की तलाश जारी

publive-image Legends Cricket Trophy 2024: Delhi Devils vs Rajasthan Kings

सुरेश रैना (Suresh Raina) की अगुवाई दिल्ली डेविल्स की टीम ने लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी 2024 (Legends Cricket Trophy 2024) में अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं. दिल्ली को इन सभी चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पहले मैच में दुबई जैंट्स से 4 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा.

जबकि दूसरे और दूसरे मुकाबल में न्यू योर्क सुपरस्टार और पंजाब रॉयल्स शिकस्त मिली. वहीं अब चौथे मुकाबले में राजस्थान ने 7 विकेट से पेल दिया. दिल्ली डेलिल्स को अभी भी इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश है. दिल्ली अपना अगला मुकाबला कैंडी सैम्प सेना के साथ 15 मार्च को खेलेगी. वह इस मैच जीतकर अंक तालिका में हर हाल में बढ़त बनाना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले आई सनसनीखेज खबर, जसप्रीत बुमराह टीम से निकालना चाहती थी MI, इस दिग्गज ने बचाया करियर

यह भी पढ़ेIPL 2024 में मुंबई इंडियंस ने ढूंढ निकाला कीरोन पोलार्ड का तोड़, गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में विपक्षी टीम के छुड़ा देगा छक्के

suresh raina indian cricket team