World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में हो रहा है. विश्व कप में 10 टीमें भाग ले रही है लेकिन भारत को विश्व चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. बता दें कि 2011 में आखिरी बार भारत में आयोजित वनडे विश्व कप में टीम इंडिया श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे विश्व कप की विजेता बनी थी. उस विश्व विजयी टीम में शामिल रहे दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना ने दो खिलाड़ियों का नाम बताया है जो विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की जीत के ट्रंप कार्ड हो सकते हैं.
ये दो खिलाड़ी होंगे भारत के लिए जीत का ट्रंप कार्ड
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कहा है कि, 'विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण साबित होंगे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और करिश्माई स्पिनर माने जाने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav). तेज और स्पिन गेंदबाजों की ये जोड़ी जहां विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत पैदा कर सकती है वहीं भारत के लिए कमाल कर सकती है.'
एशिया कप में छाए कुलदीप
एशिया कप में कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन से सुरेश रैना की बात कहीं न कहीं सही साबित किया है. कुलदीप ने एशिया कप के सुपर में भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत में बड़ी भूमिका निभाई है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने जहां 5 विकेट लिए थे वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी. कुलदीप की इसी क्षमता के कारण अश्विन और चहल जैसे स्पिनर्स पर उन्हें प्राथमिकता दी गई और एशिया कप के बाद विश्व कप (World Cup 2023) की टीम में भी शामिल किया गया.
बुमराह ने की है जोरदार वापसी
भारतीय तेज गेंदबाजी के मजबूत स्तंभ जसप्रीत बुमराह ने पीठ की इंजरी की वजह से लगभग 1 साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद एशिया कप से पहले हुए आयरलैंड दौरे में वापसी की थी और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था. एशिया कप में भी वे प्रभावी रहे हैं. बुमराह का खौफ बल्लेबाजों में होता है और यही वजह है कि विश्व कप (World Cup 2023) के लिए वे भारत के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में हैं.
ये भी पढ़ें- फाइनल जीतने के लिए रोहित शर्मा बदलेंगे आधी टीम, लेकिन इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका मिलना तय! ऐसी होगी प्लेइंग-XI