IND vs SL: फाइनल जीतने के लिए रोहित शर्मा बदल देंगे आधी टीम, फिर भी इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका मिलना तय!
IND vs SL: फाइनल जीतने के लिए रोहित शर्मा बदल देंगे आधी टीम, फिर भी इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका मिलना तय!

IND vs SL:  एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. 17 सितंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में एशिया कप की दो सबसे सफल टीमें भारत और श्रीलंका आमने सामने होंगी. भारत ने सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर तो श्रीलंका ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बनाई है.

श्रीलंका ने टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है इसलिए फाइनल मुकाबला रोमांचक और जोरदार होने की उम्मीद है. इसलिए फाइनल में भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी. आईए देखते हैं फाइनल में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI.

विराट कोहली की होगी वापसी

Virat Kohli
Virat Kohli

फाइनल में भारतीय पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शून्य पर आउट होने से पहले नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार 3 अर्धशतक जड़ शानदार फॉर्म दिखाया है. वहीं गिल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले विराट कोहली भी टीम में वापस आएंगे तो अन्य बल्लेबाजों में ईशान किशन और केएल राहुल होंगे. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं.

अक्षर हो सकते हैं बाहर

Axar Patel
Axar Patel

बांग्लादेश के खिलाफ 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने और 1 विकेट लेने वाले अक्षऱ पटेल प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं जबकि हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होगी. गेंद से शानदार रहे शार्दुल ठाकुर टीम में बने रह सकते हैं वहीं रवींद्र जडेजा भी फाइनल में दिखेंगे. इन तीनों ही खिलाड़ियो की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है. हालांकि अगर पिच स्पिन गेंदबाज के लिए अनुकूल रही तो ही अक्षर पटेल को प्लेइंग XI बरकरार रखा जा सकता है.

बुमराह, सिराज और कुलदीप की वापसी

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

फाइनल में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की प्लेइंग में वापसी होगी. इन तीनों को बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी सुपर 4 मैच में आराम दिया गया था. मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर जाना होगा. कुलदीप यादव पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भारत की जीत के ट्रंप कार्ड रहे हैं और फाइनल में भी उनसे श्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

एशिया कप फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव नहीं, वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को धोखा देगा ये स्टार, रोहित शर्मा के लिए बना सिरदर्दी