Suresh Raina: टी20 विश्व कप 2024 की जीत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. वहीं पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुश्किल परिस्थिति में फाइनल मैट में 76 रनों की यादगार पारी खेली.
चैंपियन बनने के बाद दोनों ही खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. उन्हें अब सिर्फ वनडे और टेस्ट में खेलते हुए देखा जाएगा. लेकिन, इस बीच पूर्व खिलाड़ी ने सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दोनों प्लेयर्स के रिटायरमेंट पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Suresh Raina ने BCCI को दी बड़ी सलाह
- टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जर्सी नंबर कुछ ऐसे हैं. जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है.
- जर्सी नंबर-18 का जिक्र करते ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली तस्वीर सामने आ जाती है.
- जबकि जर्सी नंबर-45 इसे भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. रोहित शर्मा ने इस जर्सी से भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया है.
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 से संन्यास ले चुके हैं.
- ऐसे में BCCI जर्सी नंबर-45 और जर्सी नंबर-18 को किसी अन्य खिलाड़ी दे सकती है.
- वहीं इस मामले पर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपनी राय रखते हुए कहा,
''बीसीसीआई को विराट कोहली और रोहित शर्मा के सम्मान में जर्सी नंबर 18 और 45 को रिटायर कर देना चाहिए"
सुरेश रैना की बात से उथप्पा ने जताई असमहती
- जर्सी नंबर-45 और जर्सी नंबर-18 पर सुरेश रेना (Suresh Raina) मानना है कि इन जर्सियों को हमेशा के लिए रिटायर कर देना चाहिए.
- ताकि किसी ओर प्लेयर को इन नंबर की आइकॉनिक जर्सी मिल ही ना सके. लेकिन, रैना की इस बात पर रॉबिन उथप्पा ने असमहती जताई.
- उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रखी और कहा,
"यह सही तरीका नहीं है. बीसीसीआई प्रतिष्ठित नंबरों को रोक सकता है और जब कोई खिलाड़ी आता है जो योग्य है, तो उसे वह जर्सी नंबर दी जानी चाहिए."
Suresh Raina Said “BCCI should retire jesery numbers 18 and 45 to honour Virat Kohli and Rohit Sharma”
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 5, 2024
Uthappa replied “It is not the right approach. The BCCI can hold back the iconic numbers and when a player comes who is worthy, should be given that jersey no.”
Your thoughts? pic.twitter.com/GpvxFODkpr
क्या वाकई युवा प्लेयर्स को मिलनी चाहिए ये जर्सी नंबर?
- फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे और टेस्ट खेलेंगे.
- जब दोनों इन फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले लेंगे तो तब इस मामले पर एक बहस देखने को मिल सकती है.
- क्रिकेट प्रेमी होने के नाते आप क्या सोचते हैं जर्सी नंबर-45 और जर्सी नंबर-18 किसी युवा प्लेयर्स को भविष्य मिलनी चाहिए?
- ताकि उनमें खेलने के समय एक आत्मविश्वास बढ़े और विराट-रोहित की तरह कुछ कर गुजरने की क्षमता पैदा हो.
- यह फैसला आप पर छोड़ते हैं कि जर्सी नंबर-45 और जर्सी नंबर-18 यंग प्लेयर्स को मिलना चाहिए या नहीं ?