टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) की ओर से आया 'मैं भी ब्राह्मण हूं'(Main Bhi Brahmin) वाले बयान पर लगातार बहस जारी है. इस मसले को लेकर लेकर जजारी विवाद के बीच फैंस दो गुंटों में बंट गए हैं. ये मसला अभी तक खत्म भी नहीं हुआ था कि, अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की ओर से किए गए ट्वीट ने भी नई बहस छेड़ दी है. इस समय सोशल मीडिया पर वो भी ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़े हुए हैं.
सोशल मीडिया पर अब जड्डू हुए ट्रोल
दरअसल भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) के सपोर्ट में कई बड़ी हस्तियां उतर चुकी हैं. इसी बीच जड्डू ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'राजपूत बॉयफोरएवर'. यानी हमेशा के लिए राजपूत. जय हिंद!. जैसे ही उनके इस ट्वीट पर यूजर्स की निगाहें पड़ी वैसे ही उन्होंने ऑलराउंडर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोग उन्हें जातिवाद को बढ़ावा न देने की नसीहत देने में लगे हुए हैं.
उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, सर आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. आप से हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी. आपका रंग, रूप और धर्म मायने नहीं रखता. हम आपको हमेशा से प्यार करते रहे हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, देश जातिवाद के चक्कर में बर्बाद हो रहा है. जड्डू से ऐसी पोस्ट की उम्मीद नहीं थी. ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के बाद भी वो जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. शर्मनाक!.
यूजर्स ने जडेजा के पोस्ट पर किया ऐसा कमेंट
इसके बाद रवींद्र जडेजा के इसी पोस्ट पर एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, आदमी जन्म से महान नहीं बन जाता. आप जो बने हैं उस पर गर्व करें न कि उन लेबल पर जो आप पर एक तरह से थोपे गए हैं. जड्डू से पहले ये मसला सुरेश रैना (Suresh Raina) की ओर से आए एक बयान से शुरू हुआ. जिसमें वो खुद को ब्राह्मण कहकर संबोधित कर रहे हैं. उनका ऐसा कहना लोगों कतई रास नहीं आया.
कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina) की तरफ से बोले गए इस शब्द को लेकर ट्रोलर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. इसके बाद कीर्ति आजाद जैसे पूर्व क्रिकेटर उनके सपोर्ट में नजर आए. यहां तक कि, सोशल मीडिया पर 'मैं भी ब्राह्मण' तेजी से ट्रेंड होने लगा. उन्होंने ये बात तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 5वें सीजन के शुरुआती मैच में कमेंट्री के दौरान कहा था. हालांकि अब रवींद्र जडेजा का खुद राजपूत कहना भारी पड़ गया है.
#RAJPUTBOY FOREVER. Jai hind🇮🇳
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) July 22, 2021
@imjadeja sir you're inspiration of millions of people. We doesn't expect this type of view from you. Cast, religion , colour doesn't matter. Whatever but we always love you sir... 🙏❤️
— Abhinav (@_ABHINAV_ROY) July 22, 2021
Desh brbaad h jaatiwad ke chakkar se 🤣 Jaddu se to aisi post ki ummed nhi thi is jgh pahuch kar bhi jaatiwad ko badava de rahe h.
— Priyanshu Kumar (@priyanshu__63) July 22, 2021
Shameful !!!!!
Arakshan lene jate ho tab jaati btate ho ya nhi?😂
— Saksham Sharma 🕉 (@saksham_sharma4) July 22, 2021