सुरेश रैना के बाद खुद को राजपूत बॉय बताना रवींद्र जडेजा को पड़ा महंगा, ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़े

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Suresh Raina-Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) की ओर से आया 'मैं भी ब्राह्मण हूं'(Main Bhi Brahmin) वाले बयान पर लगातार बहस जारी है. इस मसले को लेकर लेकर जजारी विवाद के बीच फैंस दो गुंटों में बंट गए हैं. ये मसला अभी तक खत्म भी नहीं हुआ था कि, अब रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की ओर से किए गए ट्वीट ने भी नई बहस छेड़ दी है. इस समय सोशल मीडिया पर वो भी ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़े हुए हैं.

सोशल मीडिया पर अब जड्डू हुए ट्रोल

Suresh Raina

दरअसल भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) के सपोर्ट में कई बड़ी हस्तियां उतर चुकी हैं. इसी बीच जड्डू ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा, 'राजपूत बॉयफोरएवर'. यानी हमेशा के लिए राजपूत. जय हिंद!. जैसे ही उनके इस ट्वीट पर यूजर्स की निगाहें पड़ी वैसे ही उन्होंने ऑलराउंडर को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोग उन्हें जातिवाद को बढ़ावा न देने की नसीहत देने में लगे हुए हैं.

उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, सर आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. आप से हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी. आपका रंग, रूप और धर्म मायने नहीं रखता. हम आपको हमेशा से प्यार करते रहे हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि, देश जातिवाद के चक्कर में बर्बाद हो रहा है. जड्डू से ऐसी पोस्ट की उम्मीद नहीं थी. ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के बाद भी वो जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. शर्मनाक!.

यूजर्स ने जडेजा के पोस्ट पर किया ऐसा कमेंट

publive-image

इसके बाद रवींद्र जडेजा के इसी पोस्ट पर एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, आदमी जन्म से महान नहीं बन जाता. आप जो बने हैं उस पर गर्व करें न कि उन लेबल पर जो आप पर एक तरह से थोपे गए हैं. जड्डू से पहले ये मसला सुरेश रैना (Suresh Raina) की ओर से आए एक बयान से शुरू हुआ. जिसमें वो खुद को ब्राह्मण कहकर संबोधित कर रहे हैं. उनका ऐसा कहना लोगों कतई रास नहीं आया.

publive-image

कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina) की तरफ से बोले गए इस शब्द को लेकर ट्रोलर्स उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. इसके बाद कीर्ति आजाद जैसे पूर्व क्रिकेटर उनके सपोर्ट में नजर आए. यहां तक कि, सोशल मीडिया पर 'मैं भी ब्राह्मण' तेजी से ट्रेंड होने लगा. उन्होंने ये बात तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 5वें सीजन के शुरुआती मैच में कमेंट्री के दौरान कहा था. हालांकि अब रवींद्र जडेजा का खुद राजपूत कहना भारी पड़ गया है.

सुरेश रैना रवींद्र जडेजा