धोनी को किया बाहर, 55 लाख के खिलाड़ी को माना बेस्ट, सुरेश रैना ने चुनी IPL 2023 की अपनी फेवरेट प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
सुरेश रैना ने चुनी IPL 2023 की अपनी फेवरेट प्लेइंग-XI, धोनी को बाहर करके इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

28 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज का फाइनल होगा। वहीं, इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उनका कहना है कि अनकैप्ड प्लेयर्स ने उन्हें ख़ासा प्रभावित किया। लिहाज़ा, रैना की बेस्ट इलेवन में कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है। तो चलिए जानते हैं कि सुरेश ने अपनी अंतिम एकादश में किन खिलाड़ियों को शामिल किया है…

अनकैप्ड खिलाड़ियों से प्रभावित हुए सुरेश रैना

सुरेश रैना

सुरेश रैना ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनते हुए कहा कि आईपीएल 2023 में अनकैप्ड खिलाड़ियों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। उन्होंने कहा,

“मुझे सबसे ज्यादा अनकैप्ड प्लेयर्स ने इम्प्रेस किया। उनमें रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल हैं। मेरी टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली हैं। विराट कोहली 2008 से रन बनाते आए हैं। उन्होंने आईपीएल में 7 शतक बनाएं हैं। मुझे लगता है कि उनका रिकॉर्ड तोड़ने में बहुत समय लगेगा।”

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

मिडिल ऑर्डर में सुरेश रैना ने इन खिलाड़ियों को दिया मौका

Suryakumar Yadav

सुरेश रैना ने अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर का चुनाव करते हुए कहा कि वह इसमें सूर्यकुमार यादव को जगह देना चाहते हैं। सुरेश ने कहा,

“मेरी टीम में सूर्यकुमार यादव हैं। वह जिस तरह की फॉर्म में हैं। आप उन्हें कहीं पर भी नंबर पर बैंटिग करने के लिए भेज सकते हैं। रिंकू सिंह ने जिस तरह से बैटिंग की है, उन्होंने काफी सारी जिम्मेदारी ली है। हार्दिक मेरे कप्तान होंगे, क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान दूसरी बार गुजरात टाइटंस को प्लेऑप में पहुंचाया है।”

सुरेश रैना की बेस्ट आईपीएल 2023 प्लेइंग-XI

टॉप ऑर्डर: यशस्वी जायस्वाल, शुभमन गिल, विराट कोहली

मिडिल ऑर्डर: सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), निकोलस पूरन

लोअर ऑर्डर: रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स: कैमरून ग्रीन, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा, मथीशा पथिराना, यश ठाकुर

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

Virat Kohli सुरेश रैना Suryakumar Yadav IPL 2023