suresh-raina-picks-15-member-team-indian-squad-for-t20-world-cup-2024

विश्व भर में इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) की चर्चा जोरों पर है. ICC के टूर्नामेंट में शुरू होने में ठीक 30 दिनों का समय बचा है. इसके बाद फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. लेकिन, उससे पहले टीम का ऐलान किया जाना बाकी है. रिपोर्ट्स के मुताबित मई के पहले सप्ताह में भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है. उससे पहले पूर्व खिलाड़ी अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ के चहेते को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

रोहित शर्मा के हाथों में होगी मैन इन ब्लू की कमान

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से भले ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी छिनी जा चुकी हो. लेकिन, वह टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
  • भारत ने उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है. साल 2023 में एशिया कप अपने नाम किया था. वनडे विश्व कप 2023 में फाइनल का सफर तय किया. इस साल भी रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में फैंस का दिल जीत सकते हैं.

 रैना ने द्रविड़ के चहेते को किया बाहर

  • टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.
  • जिसमें उन्होंने अपनी टीम में राहुल द्रविड़ के करीबी खिलाड़ियों में एक केएल राहुल और शुभमन गिल को जगह नहीं दी है. उनका ये फैसला चौंकाने वाला भी नहीं कहा जा सकता.
  • इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर और तिलक वर्मा को भी नजरअंदाज कर दिया है. हालांकि ये नाम चौंकाने वाला नहीं हैं, क्योंकि इनका विश्व कप की रेस में दूर-दूर तक कोई नामो निशान नहीं है.

T20 World Cup 2024: इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

  • पूर्व खिलाड़ी ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को जगह दी है. वह रोहित शर्मा के साथ टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं.
  • जायसवाल ने पिछले कुछ सालों में अपनी बैटिंग से गहरी छाप छोड़ी है. जिसका फल उन्हें टी20 में शामिल करने के रूप में मिल सकता है.
  • बता दें कि लेफ्ट एंड राइट का कॉम्बिनेशन भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
  • इनके अलावा IPL में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे संजू सैमन, ऋषभ पंत और शिमव दुबे को मौका दिया. इतना ही नहीं हर्षित राणा और युजवेंद्र चहल पर भी बड़ा दांव खेला.

सुरेश रैना की T20 World Cup 2024 के लिए चुनी गई टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, संजू सैमन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें: VIDEO: हार के बाद KKR के खेमे में पहुंचे रिकी पोंटिंग, इस भारतीय बल्लेबाज को दिया खेल का गुरूमंत्र

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...