"मुझे और कुछ नहीं चाहिए बस", मैच के बाद रोहित शर्मा से अकेले में यह क्या कहते नजर आए Yashasvi jaiswal, वायरल हुआ VIDEO
"मुझे और कुछ नहीं चाहिए बस", मैच के बाद रोहित शर्मा से अकेले में यह क्या कहते नजर आए Yashasvi jaiswal, वायरल हुआ VIDEO

IPL 2024 के 38वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (MI vs RR) का जयपुर में आमना-सामना हुआ. इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने नाबाद मैच जिताई शतकीय पारी खेली. मैच खत्म होने के बाद जायसवाल मैदान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से दिल की बात कहते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Yashasvi Jaiswal ने हिटमैन से कही दिल की बात

  • रोहित शर्मा की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें टीम इंडिया में भारतीय कप्तान के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल रहा है. इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच एक अच्छी दोस्ती भी देखने को मिली.
  • जायसवाल कहीं भी किसी भी प्लेटफॉर्म पर भारतीय कप्तान से सीखने का मौका नहीं छोड़ते हैं. आईपीएल में वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले यशस्वी ने रोहित से अपनी बल्लेबाजी को लेकर बातचीत की होगी.
  • जिसके बाद उन्होंने 104 रनों की शानदार पारी खेली. जिसका श्रेय उन्होंने रोहित शर्मा को भी दिया. मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद रोहित-यशस्वी एक जगह खड़े हुए नजर आए. इस दौरान जासवाल ने रोहित से कहा कि ”मैच जीतना महत्पपूर्ण था और कुछ नहीं  चाहिए”

जासयवाल ने आईपीएल में ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

  • यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारत के उबरते हुए खिलाड़ियों मे एक है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तीनों प्रारूपों में खास जगह बना ली है. यशस्वी आईपीएल में भी फॉर्म में लौट चुके हैं.
  • उन्होंने सोमवार को मुंबई के खिलाफ 60 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले.
  • इसी के साथ यशस्वी जायसवाल आईपीएल में दूसका शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

यशस्वी की फॉर्म का टीम इंडिया को होगा फायदा

  • वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका मिल सकता है. टी20 विश्व कप से पहले जायसाव का फॉर्म में लौटना बहुत जरूरी था.
  • उन्होंने रोहित शर्मा के साथ पारी आगाज करते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले दोनों खिलाड़ी कई बार टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ चुके हैं.

यह भी पढ़े:सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...