IPL 2022: सुरेश रैना ने लिए इन 4 खिलाड़ियों के नाम, जो रोहित शर्मा के बाद बन सकते हैं CSK के कप्तान
Published - 23 Mar 2022, 06:35 AM

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर Suresh Raina आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे. जिसके चलते वो इस साल खेलते हुए तो नहीं नज़र आएंगे. लेकिन कमेंट्री बॉक्स में ज़रूर रैना अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे. जी हां! रैना (Suresh Raina) इस बार आईपीएल में हाथ में माइक थामे कमेंट्री करते हुए दिखेंगे. ऐसे में कमेंटेटर सुरेश रैना ने आईपीएल 2022 का आगाज़ होने से पहले एक भविष्यवाणी भी कर दी है. उन्होंने बता दिया है कि कौन चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान बन सकता है.
एमएस धोनी का हो सकता है यह आखिरी सीज़न
आईपीएल 2008 से यानी पहले सीज़न से ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं. जिनकी कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है. धोनी इकलौते ऐसे आईपीएल कप्तान है जो पहले सीज़न से अब तक एक ही फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि माही इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही सन्यास ले चुके हैं और वो सिर्फ अब आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आते हैं. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि महेंद्र सिंह धोनी का यह बतौर खिलाड़ी आखिरी सीज़न भी हो सकता है. अब आईपीएल में चेन्नई का अगला कप्तान कौन बनेगा इस बात पर काफी चर्चा हो रही है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व उप कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) ने खुद बताया है कि कौन हो सकता है सीएसके का अगला कप्तान.
Suresh Raina ने लिए यह 4 नाम
मिस्टर आईपीएल के नाम से पहचान बनाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 4 ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया है जो महेंद्र सिंह धोनी के जाने के बाद चेन्नई की कप्तानी को बखूबी संभाल सकते हैं. स्टारस्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुरेश रैना ने इस संबंध में कहा,
"रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो आने वाले समय में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। ये सभी काबिल हैं और गेम को अच्छी तरह समझते हैं। आने वाले समय में धोनी की जगह ये ले सकते हैं."
इसके अलावा हर किसी को हैरानी है कि आईपीएल 2022 में सुरेश रैना नहीं खेल रहे हैं. क्योंकि इस खिलाड़ी को आईपीएल का बादशाह माना जाता है. इन्होंने आईपीएल में 5000 से उपर रन जड़े हैं, और यह कारनामा करने वाले आईपीएल में सिर्फ 4 खिलाड़ी ही हैं. बहरहाल, चेन्नई ने ना तो इस दिग्गज खिलाड़ी को आईपीएल 2022 से पहले रिटेन किया और ना ही मेगा नीलामी के दौरान इस पर बोली लगाई.
Tagged:
IPL 2022 chennai super kings ipl suresh raina