Team India: भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेलने वाला हर खिलाड़ी देश और दुनिया में काफी लोकप्रिय हो जाता है. इस लोकप्रियता की वजह से उनके पास बेशुमार दौलत आ जाती है जिसके दम पर वे आलिशान जिंदगी जीते हैं लेकिन दौलत के नशे में क्रिकेटर कई बार ऐसी गलतियां भी कर देते हैं जो उन्हें कानूनी दायरे में ले आती है और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ती है. इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय टीम (Team India) के 3 ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं जो अलग अलग तरह के अपराध में जेल जा चुके हैं.
सुरेश रैना
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन संन्यास के ठीक बाद उसी साल उन्हें थाने के चक्कर लगाने पड़े थे. दरअसल, 2020 कोविड का पहला साल था. पूरे देश में कोविड की रोकथाम के लिए नियम बनाए गए थे.
इसमें सबसे अहम था लोगों के ग्रुप में इकट्ठा (सोशल गेदरिंग) होने पर रोक. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने इस नियम का उल्लंघन किया था और पार्टी की थी. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ा था. हालांकि स्टेशन से उन्हें तुंरत जमानत मिल गई थी.
एस श्रीसंत
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) का विवादों से गहरा नाता रहा है. एक विवाद के ठंढ़ा होने से पहले ही वे दूसरे विवाद में आ जाते हैं. श्रीसंत को 2012 में IPL में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था. बीसीसीआई ने उनके क्रिकेट संबंधी गतिविधियों में शामिल होने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था.
इस केस में श्रीसंत 2013 में 26 दिन तक तिहार जेल में बंद रहे थे. दिल्ली ट्रायल कोर्ट ने 2015 में उन्हें स्पॉट फिक्सिंग चार्ज से मुक्त कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बीसीसीआई ने 2020 में श्रीसंत पर लगाया बैन वापस ले लिया.
नवजोत सिंह सिद्धु
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धु (Navjot Singh Sidhu) पर 1998 में एक हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. दरअसल, सिद्धू किसी काम से पटियाला बाजार गए थे. पार्किंग को लेकर उनकी गुरुनाम सिंह नामक शख्स से बहस हो गई और गुस्से में उन्होंने एक मुक्का मार दिया जिसकी वजह से गुरुनाम सिंह की मौत हो गई. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सिद्धु को इस केस में 1 साल की सजा सुनाई गई थी. वे इस सजा को काट कर अब पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने अपने दोस्त को दी धोखा देने की सजा, झटके में बर्बाद कर दिया करियर, अब कभी नहीं देंगे टीम में मौका