पहले IPL में हुई बेइज्जती, अब इस विदेशी लीग में सुरेश रैना ने कटाई नाक, भारतीय क्रिकेट को किया शर्मसार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Suresh Raina name not called in Lanka Premier League auction 2023

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्वभर में एक खास पहचान बनाई है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह विश्व की टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं.  हाल ही में बीते दिनों लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. जिसमें सुरेश रैना (Suresh Raina) का भी नाम शामिल था. फैंस उनकी नीलामी को लेकर काफी उत्साहित थे. लेकिन जैसे ऑक्शन सेट पर नाम आया तो उनका नाम नहीं लेना उचित नहीं समझा. जिस पर माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है.

लंका प्रीमियर लीग में Suresh Raina के साथ हुआ भद्दा मजाक

suresh raina

आईपीएल की तर्ज पर विश्व भर में टी20 लीग खेली जारी रही है. वहीं 31 जुलाई से लंका प्रीमियर लीग (lanka premier league)  की शुरुआत होने जा रही. लेकिन लीग नीलामी के दौरा भारतीनय खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ एक भद्दा मजाक किया गया.फैंस सुरेश रैना के खेलने वाली खबर को लेकर काफी उत्सुक थे. काफी दिनों से उनकी नीलामी का इंतजार कर रहे थे कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी जल्द मैदान पर दोबारा छक्के-चौके लगाता हुआ नजर आएंंगा.

लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इसका बिल्कुल उलटा देखने को मिला. नीलामी के दौरान जैसे ही भारतीय स्टार बल्लेबाज का नाम  11वें सेट ऑर्डर में दिखाया गया था. उस सेट में हजरतउल्ला जजई, राॅसी डूसेन का नाम भी शामिल था. इस सेट से बाकि खिलाड़ियों का नाम तो चारू शर्मा ने बोला लेकर सुरेश रैना का नाम तक नही लिया.

ऐसा क्यों हुआ इसका अभी तक पूरी तरह से अभी खुलासा नहीं किया गया है. आखिरकार रैना के साथ ऐला क्यों किया. लेकिन आपको बता दें कि रैना ने खुद को इसके लिए रजिस्टर ही नहीं किया था. उनका  नाम ऑक्शन पूल में मन मुताबिक डाल दिया गया.

आईपीएल के किंग माने जाते है रैना

Suresh Raina

सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल में रहते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे. वह आईपीएल  में अपने करियर के दौरान कई खिताबी जीत का हिस्सा रहे. रैना आईपीएल के सफल बल्लेबाजों में शुमार होते है. वह आईपीएल में सबसे पहले 5 हजार रन पूरे  करने वाले खिलाड़ी बने.

सुरेश रैना ने 39 अर्धशतक, 1 शतक जमाया है. सुरेश रैना ने 2008 से 2019 तक लगातार हर सीजन में 300 या उससे अधिक रन बनाए हैं.सुरेश रैना ने 39 अर्धशतक, 1 शतक जमाया. सुरेश रैना ने 2008 से 2019 तक लगातार हर सीजन में 300 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

लेकिन आईपीएल से संन्यास लेने के बाद रैना कमेंट्री में भी अपना हाथ आजमा रहे है. साल 2023 आईपीएल के दौरान सुरेश रैना हिंदी कमेंट्री करते नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ODI सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, दिग्गज ऑल राउंडर की अचानक हुई वापसी, सलामी बल्लेबाज बना कप्तान

suresh raina lanka premier league LPL 2023