Team India: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के फैंस के दिनों में अलग मुकाम हासिल किया है. फैंस रैना को मैदान पर हमेशा खेलते हुए देखना चाहेते थे, लेकिन उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने प्रसंशकों का दिल तोड़ दिया था. वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि सुरेश रैना संन्यास लेने के बाद भी इस के साथ मैदान पर चौके- छक्के लगाते हुए नजर आ सकते हैं.
Team India का यह खिलाड़ी मैदान पर दोबारा आएंगा नजर
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है.
क्योंकि साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वह विश्व भर की लीगों में हिस्सा ले रहे हैं. जहां उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया है.
वहीं अब रैना लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होंने इस टीम से जुड़ने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि,
''मैं एलएलसी मास्टर्स का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं. फॉर्मेट ऐसा है कि हम फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खुशी की बात है.''
लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
बता दें कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स यानी LLC में मुख्य रूप से तीन टीमों को शामिल किया गया हैं जिसमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस, और वर्ल्ड जायंट् की टीम शामिल है. इस टूर्नामेट की शुरूआत मार्च में होने जा रही है.
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा कि हमने इस सीजन के लिए पचास खिलाड़ियों के पूल में लगभग 20 नए सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है. हम लीजेंड्स लीग क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह का स्वागत करते हैं.