यशस्वी जायसवाल का फाइनल में बरपा कहर, ठोके 357 रन, ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया ने 64 साल पुरानी ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy 2023) का मुकाबला रेस्ट ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश (Rest of India vs Madhya Pradesh) के बीच खेला गया. इस मुकाबले की पहली पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया ने शानदार बल्लबाजी करते हुए 484 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 246 रन बनाए. जिससे चलते मध्यप्रदेश को इस मैच को जीतने के लिए 437 रनों का लक्ष्य मिला.

लेकिन MP की टीम दूसरी पारी में 198 रन ही बना सकी. जिसकी वजह से रेस्ट ऑफ इंडिया ने 64 साल बाद इतिहास रचते हुए ईरानी ट्रॉफी को 238 रनों से अपने नाम कर लिया. उनकी इस जीत के असली हीरो 21 साल के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) रहे. जिन्होंने अकेले अपने दम पर ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy 2023) में 357 रन ठोक डाले.

 रेस्ट ऑफ इंडिया ने जीता ईरानी ट्रॉफी का खिताब

rest of india beat madhya pradesh by 238 runs in irani cup final-Irani Cup: रणजी ट्रॉफी जीतने वाली टीम मध्यप्रदेश ने टेके घुटने, इस टीम ने मारी बाजी| Cricket News,Hindi News

Rest of India

मयंक अग्रवाल की अगुवाई वाली रेस्ट ऑफ इंडिया (Rest of India) ने ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy 2023) में शानदार प्रदर्शन किया है. वह शुरूआत से ही इस मुकाबले में MP टीम पर हावी रही. जिसका नतीजा यह रहा कि हिमांशु मंत्री (Himanshu Mantri) के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को 238 रनों के बड़े अंतर से हार का समाना करना पड़ा.

ऐसे में रेस्ट ऑफ इंडिया ने इतिहास रचते हुए ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy 2023) खिताब अपने नाम कर लिया है. इससे पहले शेष टीम ने 1959 में शुरू हुए ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy 2023) के 64 साल पुरानी ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. इस मुकाबले में बल्लेबाजों और गेदबाजों शानदार प्रदर्शन किया. जबकि MP के खिलाड़ी इस मैच में कही भी फाइट करते हुए नजर नहीं आए.

Irani Trophy 2023: यशस्वी बने प्लेयर ऑफ द मैच

Yashasvi Jaiswal- Double Century-Duleep Trophy

Yashasvi Jaiswal

अगर रेस्ट ऑफ इंडिया के हाथ में चमचमाती ईरानी ट्रॉफी (Irani Trophy 2023) का है तो उसमें मुख्य किरदार 21 साल के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) निभाया है. जिन्होंने अपने बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए विपक्षी टीम के गेंदबाजों को चारों खाने चित कर दिया और अपना अमूल्य विकेट नहीं दिया.

बता दें कि जायसवाल इस टूर्नामेंट में अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने पहली पारी में स्कोर 213 रन  जबकि दूसरी पारी में 144 रन ठोक डाले. यशस्वी को उनके इस कमाल के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. उन्होंने इस मैच में अकेले अपने दम पर (Irani Trophy 2023) दोनों पारियों में 357 बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे.

यह भी पढ़ें: चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलाई टीम पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, 410 विकेट चटकाने वाले इस गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...