फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यू-टर्न!, IPL 2024 से पहले इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल

Suresh Raina: आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. बता दें कि दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग की नीलामी अगले महीने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. इस नीलामी से पहले टीम इंडिया और सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक वह आईपीएल 2024 में नजर आ सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला…

Suresh Raina आईपीएल के महान खिलाड़ी

फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यू-टर्न!, IPL 2024 से पहले इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल

आपको बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina)निस्संदेह आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े नामों में से एक हैं. सीएसके को आईपीएल में एक बेहतरीन टीम बनाने में उनकी बड़ी भूमिका है. सीएसके के साथ रैना का सफर आंकड़ों से परे है. यह अटूट प्रतिबद्धता और शानदार प्रदर्शन की कहानी है. एक शानदार बल्लेबाज, शानदार गेंदबाज और बहतरीन क्षेत्ररक्षण में माहिर रैना ने सीएसके की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस वजह से उन्होंने अपने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है.

रैना बन सकते हैं सीएसके के बल्लेबाजी सलाहकारSuresh Raina

यही कारण है कि सीएसके के वफादार प्रशंसक सुरेश रैना(Suresh Raina) को उनके “चिन्ना थाला” के रूप में जानते हैं. लेकिन सीएसके और रैना के बीच ये रिश्ता 2021 में टूट गया. इसके बाद दोनों अलग हो गए. लेकिन एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि रैना आईपीएल 2024 से एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं. लेकिन इस दौरान वह खेलते हुए नहीं बल्कि अन्य भूमिकाओं में नजर आ सकते हैं. दरअसल, चर्चा है कि रैना को टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के तौर पर देखा जा सकता है. हालाँकि, इस खबर पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सुरेश रैना ने आईपीएल से संन्यास ले लिया

गौरतलब है कि सुरेश रैना(Suresh Raina) ने 2022 की नीलामी के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था. उन्होंने 2022 आईपीएल सीजन की नीलामी के लिए अपना नाम दिया था. लेकिन जब किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा तो रैना ने आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी. आपको बता दें कि वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.  रैना ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसी दिन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

 

ये भी पढ़ें: काव्या, प्रीति और नीता अंबानी का एक ही खिलाड़ी पर आया दिल, 2024 की नीलामी में किसी भी कीमत पर खरीदने को तैयार