कोरोना वायरस के चलते स्थगित IPL 2021 के बचे हुए 31 मैचों को 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे। मगर इससे पहले मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आईपीएल में खेलने को लेकर एख बड़ा बयान दिया है। वैसे ये तो सभी जानते हैं कि रैना व महेंद्र सिंह धोनी के बीच गहरी दोस्ती है, लेकिन अब तो रैना ने ये साफ कर दिया है कि अगर धोनी आईपीएल नहीं खेलेंगे, तो वह भी अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लेंगे।
धोनी नहीं खेलेंगे, तो बाहर हो जाऊंगा
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व सुरेश रैना (Suresh Raina) 2008 से ही आईपीएल में साथ खेल रहे हैं। उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती है और ये दोनों खिलाड़ी मैदान के बाहर भी कई बार साथ में नजर आए हैं। तो अब ऐसे में जब न्यूज 24 पर रैना ने उनके आईपीएल करियर के बारे में पूछा गया कि आपके पास 4-5 साल की क्रिकेट बाकी है। ऐसे में अगर CSK से आप अलग होते हैं तो किस टीम से खेलना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में रैना ने साफ कर दिया कि अगर धोनी नहीं खेलेंग, तो वह भी नहीं खेलेंगे। रैना ने कहा,
अगर माही भाई अगले वर्ष नहीं खेलते हैं तो मैं भी नहीं खेलूंगा। यदि हम इस सीजन का खिताब जीत लेते हैं तो अगले वर्ष के लिए उन्हें मना लूंगा। आईपीएल-2022 में बहुत अधिक समय नहीं है।
Suresh Raina- धोनी के बीच है दोस्ती
वैसे तो क्रिकेट के गलियारों में कई दोस्ती के किस्से मशहूर हैं, लेकिन इनमें महेंद्र सिंह धोनी व Suresh Raina की जोड़ी ने भी नए आयाम जोड़े हैं। ये दोनों खिलाड़ी सालों तक भारत के लिए एक साथ खेले और चेन्नई सुपर किंग्स में 2008 से एक साथ खेल रहे हैं।
इसके अलावा पिछले साल जब एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, उसके चंद मिनटों बाद ही रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस वाक्ये ने इन दोनों की दोस्ती को हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया।
आईपीएल 2020 से रैना ने नाम लिया था वापस
आईपीएल 2020 कोरोना वायरस के चलते भारत के बजाए यूएई में खेला गया था। यूएई पहुंचने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में एक के बाद कोरोना संक्रमित मामले मिले थे, जिसके बाद Suresh Raina ने निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था और वह भारत अपने परिवार के पास लौट आए थे।
उस दौरान कई अफवाहें थी कि उनका माही के साथ विवाद हुआ है, हालांकि रैना ने कभी ऐसा कुछ नहीं बताया। इसके बाद पहली बार ऐसा हुआ था, जब CSK प्ले ऑफ में क्वालिफाई किए बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। बताते चलें, आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने भारत में खेले गए शुरुआती 7 मैचों में जबरदस्त वापसी की है और वह 10 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।