सुरेश रैना ने लिए उन 8 खिलाड़ियों के नाम, जिन्होंने किया है प्रभावित, पंत के लिए कही अलग बात

author-image
Sonam Gupta
New Update
suresh raina IPL mi csk

भारत की दो टीमें इस वक्त अलग-अलग दौरों पर हैं। सीनियर खिलाड़ियों से सजी विराट कोहली की टीम इंग्लैंड में है, तो वहीं शिखर धवन के नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों वाली टीम श्रीलंका दौरे पर है। इस वक्त भारत के पास टैलेंटेड खिलाड़ियों का बड़ा पूल है, जिसमें से कुछ खिलाड़ियों ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने कुछ नाम लिए हैं, लेकिन ऋषभ पंत का नाम उस लिस्ट में नहीं है।

Suresh Raina को इन खिलाड़ियों ने किया प्रभावित

Suresh Raina

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने उन खिलाड़ियों का नाम लिया है, जिन्होंने उन्हें प्रभावित किया है। इसमें उन्होंने देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़ व अक्षर पटेल का नाम लिया। न्यूज 24 स्पोर्ट्स से बात करते हुए रैना ने कहा,

“मुझे लगता है कि कर्नाटक से देवदत्त पडिक्कल। उनके बाद महाराष्ट्र के रुतुराज गायकवाड़ हैं। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अक्षर पटेल ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है और उन्होंने रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में शानदार प्रदर्शन किया।"

ऋषभ पंत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,

"देखिए, उन्होंने सीनियर वर्ग में प्रवेश कर लिया है। वह बड़ा हो गया है। वह अब केवल छक्के ही नहीं बल्कि चौके भी लगा रहा है।"

सिराज के प्रदर्शन के लिए जाता है द्रविड़ को श्रेय

Suresh Raina का मानना है कि मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन के लिए राहुल द्रविड़ को श्रेय मिलना चाहिए। असल में द्रविड़ ने कई युवा खिलाड़ियों का मार्ग प्रदर्शित किया है और आज वह भारत का नेतृत्व कर रहे हैं। रैना ने कहा,

 “मोहम्मद सिराज भी इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। और कहीं न कहीं मुझे लगता है कि इसका श्रेय राहुल द्रविड़ को जाता है जिन्होंने अंडर -19 टीम के साथ बहुत मेहनत की है, यही वजह है कि वह अब सीनियर टीम के साथ हैं और शिखर धवन को मेरी शुभकामनाएं, कि वह अच्छा करें और टेस्ट टीम में वापसी करें क्योंकि वह अभी भी भारत के लिए बहुत बड़ा खिलाड़ी है और वह श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा होगा।"

कुछ फ्रिंज प्लेयर्स का भी लिया नाम

suresh raina

Suresh Raina ने पडिक्कल, गायकवाड़, सिराज, अक्षर जैसे नामों के अलावा कुछ अन्य प्लेयर्स के नाम भी लिए, जिनसे वह प्रभावित हैं। उन्होंने बताया,

“तो निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के प्रियम गर्ग। कर्ण शर्मा, उत्तर प्रदेश के एक और खिलाड़ी हैं जिन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है। पंजाब से अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने मुझे काफी प्रभावित किया है। सचिन बेबी भी काफी मेहनत कर रहे हैं।"

टीम इंडिया सुरेश रैना देवदत्त पडिक्कल रितुराज गायकवाड़