IPL 2020: इन 5 कारणों से चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी कर सकते हैं सुरेश रैना
Published - 06 Sep 2020, 09:19 AM

Table of Contents
आईपीएल 2020 के शुरु होने से पहले ही 3 बार खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़े-बड़े झटके लगे। खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए, टीम के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना व हरभजन सिंह ने आईपीएल 2020 से नाम वापस ले लिया।
भज्जी ने तो यूएई के लिए टीम के साथ उड़ान ही नहीं भरी। लेकिन सुरेश रैना ने साथी खिलाड़ियों के साथ चेन्नई में आयोजित ट्रेनिंग कैंप अटैंड किया, यूएई पहुंचे और क्वारेंटीन अवधि भी पूरी की। मगर फिर पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने आईपीएल 2020 से नाम वापस लिया और भारत लौट गए।
मगर पिछले काफी दिनों से क्रिकेट के गलियारों में रैना की वापसी पर चर्चा चल रही है। साथ ही खिलाड़ी ने खुद भी इस बात के संकेत दिए हैं कि वह इस सीजन में सीएसके में वापसी कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में उन 5 कारणों पर चर्चा करते हैं, जिनके चलते सुरेश रैना आईपीएल में वापसी कर सकते हैं।
5 कारणों के चलते आईपीएल 2020 में वापसी कर सकते हैं सुरेश रैना
1- बेहतर करना चाहेंगे चेन्नई के साथ रिश्ते
सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अचानक नाम वापस लिया और वह भारत लौट गए। इसके बाद क्रिकेट के गलियारों में खुसुर-फुसुर शुरु हो गई कि रैना और सीएसके के बीच खटर-पटर हो गई है। इन कयासों को तूल मिला, जब टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने भी रैना को लेकर बयान दिए।
हालांकि सुरेश रैना ने श्रीनिवासन के बयानों के बाद खुद सामने आकर ये साफ कर दिया था कि उनके, धोनी और सीएसके के बीच रिश्ते बिल्कुल ठीक हैं। मगर इसके बाद भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि इस तरह रैना के अचानक सीएसके को छोड़कर जाना, टीम के लिए मुश्किलें खड़ी करती हैं।
इसलिए अगर सुरेश रैना आईपीएल 2020 में वापस सीएसके के साथ जुड़ते हैं, तो इसका एक बड़ा कारण यही होगा कि वह फ्रेंचाइजी के साथ अपने अच्छे रिश्तों को बरकरार रखना चाहेंगे।
2- 12.5 करोड़ है बड़ी रकम
दुनिया की सबसे अमीर फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल में खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये में मिलते हैं। अगर अन्य विदेशी फ्रेंचाइजी लीगों की बात करें, तो सबसे अधिक पैसा खिलाड़ियों को आईपीएल से ही मिलता है।
लेकिन हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के उपकप्तान सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से नाम लेकर अपने फैंस के साथ-साथ सीएसके को भी बड़ा झटका दिया। जबकि रैना को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सालाना 12.5 करोड़ रुपये दिए जाते थे।
ऐसे में रैना का आईपीएल और 12.5 करोड़ जितनी बड़ी रकम को छोड़कर जाना वाकई चौकाने वाली बात है। हालांकि रैना ने खुद इस बारे में कहा था कि यदि कोई खिलाड़ी इतनी बड़ी रकम छोड़कर जा रहा है, तो जाहिर है कि वजह बड़ी ही होगी।
3- आईपीएल में देखते हैं अपना भविष्य
सुरेश रैना ने 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लिया। इस फैसले ने सभी फैंस को हिलाकर रख दिया था, क्योंकि रैना की उम्र अभी 33 वर्ष है और उनके टीम में वापसी के रास्ते अभी बंद नहीं हुए थे।
हालांकि संन्यास के इस फैसले के बाद हर कोई आईपीएल में रैना की विस्फोटक बल्लेबाजी का इंतजार कर रहा था। मगर इससे पहले ही रैना ने लीग से नाम वापस लेकर एक बार फिर फैंस को चौका दिया। इस फैसले के बाद सवाल उठना लाजमी है कि आईपीएल में बल्लेबाज का भविष्य क्या होगा?
सुरेश रैना ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वह अभी पूरी तरह से फिट हैं और अगल 4-5 सालों तक आईपीएल खेलेंगे। इसलिए आईपीएल में यदि रैना अपना लंबा भविष्य देखते हैं तो उनके लिए आईपीएल के बीच जब भी सही लगे सीएसके में वापसी कर लेनी चाहिए।
4- फ्रेंचाइजी में कोरोना का खतरा नहीं
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 अगस्त से चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया। फिर 21 सितंबर को यूएई पहुंची और बीसीसीआई के नियमानुसार खिलाड़ी व सपोर्टिंग स्टाफ को एक हफ्ते की क्वारेंटीन अवधि में रखा गया। मगर इन सबके बावजूद ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरने से पहले ही सीएसके के दीपक चाहर व ऋतुराज गायकवाड़ सहित कुल 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
इसके चलते सभी को दोबारा क्वारेंटीन कर दिया गया। तभी जब अचानक रैना ने आईपीएल 2020 से नाम वापस लिया, तो रिपोर्ट्स आईं की रैना टीम में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते ही भारत लौट गए क्योंकि उनके घर में 2 छोटे बच्चे हैं, जिसमें साल की बेटी और 4 महीने का बेटा है।
मगर अब फ्रेंचाइजी के बाकी सदस्यों ने कोरोना टेस्ट नेगेटिव आए और वह प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतर चुके हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि अब टीम सीएसके में कोरोना के मामलों की संख्या नहीं बढ़ी है और 13 पॉजिटिव सदस्य भी जल्द ही ठीक होकर टीम के साथ जुड़ सकेंगे। इसलिए अब स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के खत्म होने के बाद रैना टीम में वापसी के बारे में सोच सकते हैं।
5- सीएसके की बल्लेबाजी करना चाहेंगे स्ट्रॉन्ग
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना आईपीएल के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने हर सीजन में 300 से अधिक रन बनाए हैं। जी हां, हर सीजन में रैना का बल्ला चलता है और वह टीम की बल्लेबाजी इकाई की मजबूत व महत्वपूर्ण इकाई हैं।
सुरेश रैना के जाने से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की बल्लेबाजी इकाई पर काफी अधिक प्रभाव पड़ा है। अब तक सीएसके ने रैना के रिप्लेमेंट की घोषणा नहीं की है, ऐसे में फैंस उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं।
अब यदि बल्लेबाज वापसी करता है, तो उनकी टीम की बल्लेबाजी इकाई को यकीनन मजबूती मिलेगी। इसलिए जिस फ्रेंचाइजी को रैना ने अपने इतने साल दिए हैं, उसके अच्छे प्रदर्शन के लिए वह वापसी करने का विचार बना सकते हैं।