आईपीएल 2022 का आगाज हो चुका है और उससे पहले सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. इस साल कुल 10 टीमें खिताबी जंग के लिए उतर रही हैं. इसलिए 15वां सीजन आसान नहीं होने वाला है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. इस बार कुछ टीमों ने ऑक्शन में संतुलित टीम बनाने के लिए जमकर पैसे लुटाए हैं. ऐसे में सुरेश रैना ने जिन 4 टीमों को प्लेऑफ में जाने के लिए पिकअप किया है उसमें उनकी पुरानी टीम भी शामिल है. इस बार सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल में नजर नहीं आएंगे बल्कि कमेंट्री के तौर पर अपनी नई पारी की शुरूआत कर रहे हैं.
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली 4 टीमों के रैना ने बताए नाम
इस बार चंद टीमों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी टीमें काफी संतुलित दिखाई दे रही हैं. 15वें सीजन में 2 नई टीमें भी डेब्यू कर रही हैं. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का नाम शामिल है. ये दोनों टीमें डेब्यू के साथ ही खिताबी जंग के लिए भी बाकी फ्रेंचाइजियों को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगी. हैरानी की बात तो यह है कि चेन्नई के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अपनी टॉप-4 प्लेऑफ वाली लिस्ट में ना तो 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को चुना है और ना ही 2 बार इस टूर्नामेंट में खिताब हासिल कर चुकी केकेआर को टीन को लिया है.
उनकी प्लेऑफ वाली सूची से ये दोनों ही बड़ी टीमें गायब हैं जो फैंस के लिए भी किसी हैरानी से कम नहीं है. उन्होंने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली जिन 4 टीमों को चुना है उसमें चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी का नाम शामिल है. लखनऊ टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में उतर रही है और इसकी कप्तानी केएल राहुल को दी गई है.
चेन्नई की कप्तानी पर भी पूर्व क्रिकेटर ने की थी भविष्यवाणी
फिलहाल सुरेश रैना (Suresh Raina) की ये भविष्यवाणी कहां तक सही साबित होती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा. क्योंकि 65 दिन तक चलने वाले इस स्टेज लीग मैच में कोई भी चमत्कार हो सकता है. जैसा कि पिछले सीजन में भी देखा गया था. शुरूआत में सभी मैच हारने वाले केकेआर टीम ने फाइनल तक का सफर किया था. जबकि प्रदर्शन के मुताबिक उसके प्लेऑफ में भी पहुंचने की उम्मीद नहीं थी.
बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कैप्टेंस को लेकर भविष्यवाणी की थी, जिसके बाद उनकी चारो तरफ जमकर किरकिरी भी हुई थी. उन्होंने एमएस धोनी के बाद जिन खिलाड़ियों के कप्तान बनने की संभावना जताई थी उसमें रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा और रॉबिन उथप्पा का भी नाम शामिल था. इसके बाद फैंस ने उनकी इस भविष्यवाणी का भी मजाक उड़ाया था. इसके 2 दिन बाद ही चेन्नई ने नए कप्तान के तौर पर रवींद्र जडेजा को नियुक्त किया था.