यहां देखें सनराइजर्स हैदराबाद के आईपीएल 2021 पूरा शेड्यूल, कहाँ और कब खेले जायेंगे सारे मुकाबले

author-image
Shilpi Sharma
New Update
सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का शेड्यूल 7 मार्च को जारी किया गया है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers hyderabad ) समेत सभी टीमों के मैच और वेन्यू (Venue) से जुड़ी जानकारी दी गई है. 14वें सीजन को लेकर जारी सस्पेंस को बीते रविवार के दिन बीसीसीआई ने खत्म कर दिया है. कोरोना महामारी के बाद ऐसा पहली बार है, जब इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian premier league 2021) का तड़का भारतीय सरजमीं पर लगेगा.

केकेआर से होगी सनराइजर्स हैदराबाद की पहली भिड़ंत

सनराइजर्स हैदराबाद

9 अप्रैल से इस बार के सबसे बड़े और रोमांचक टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है, जिसके लिए कुल 6 स्टेडियम का चयन किया गया है, जबकि आखिर के 4 मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल मैच 30 मई के दिन होगा. जबकि पहले मैच में मुंबई और आरसीबी (MI vs RCB) की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी. हैदराबाद का पहला मुकाबला केकेआर (SHR vs KKR) के साथ होगा. हैदराबाद को अपने 5 मुकाबले चेन्नई के ग्राउंड में खेले हैं.

जीत के इरादे से आईपीएल 2021 खेलने उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद-2021

पिछले सीजन में टॉप-3 में जगह बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में जाने से महज एक कदम की दूरी पर रह गए थी. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में साल 2016 में आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर चुकी, हैदराबाद टीम बीते दो साल से प्लेऑफ में भी जगह बनाने में कामयाब रही है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, 14वें सीजन में एक बार फिर वार्नर की कप्तानी में टीम 2021 के खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी.

आईपीएल 2021 के ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा

सनराइजर्स हैदराबाद-आईपीएल

केदार जाधव (ऑल-राउंडर)- 2 करोड़ रु में.
मुजीब-उर-रहमान (गेंदबाज) - 1.5 करोड़ रुमें.
जे सुचित (गेंदबाज) - 30 लाख में.

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021 का जारी हुआ पूरा शेड्यूल, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने जाहिर की नाराजगी

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के लिए इन खिलाड़ियों को किया था रिटेन

सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2021 के लिए जिन खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था, उसमें अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवंत गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, विजय शंकर, ऋद्धिमान, साहा का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021 का शेड्यूल आने के बाद ये टीम होगी सबसे ज्यादा खुश और ये टीम होंगी निराश

हैदराबाद टीम की मजबूती

सनराइजर्स हैदराबाद 2021

दरअस सनराइजर्स हैदराबाद के पास आईपीएल 2021 में राशिद खान जैसे शानदार स्पिनर है, तो वहीं तेज गेंदबाजी के तौर पर टीम में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar kumar), टी नटराजन (T Natrajan) और खलील अहमद (khaleel ahmed) आक्रामक बॉलर हैं. इसके अलावा  हैदराबाद में, धुआंधार फार्म में चल रहे केन विलियमसन (kane williamson), कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner) जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं, जो टीम की मजबूती हैं.

ये भी पढ़ें: यहां देखें आईपीएल 2021 के मुंबई इंडियंस का पूरा शेड्यूल, कहाँ और कब खेला जायेगा मुकाबला

यहां देखें सनराइजर्स हैदराबाद टीम के आईपीएल 2021 का पूरा शेड्यूल

Date Opponent Venue Time
11.04.2021 Kolkata Knight Riders MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
14.04.2021 Royal Challengers Bangalore MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
17.07.2021 Mumbai Indians MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
21.04.2021 Punjab Kings MA Chidambaram Stadium, Chennai 3:30 PM
25.04.2021 Delhi Capitals MA Chidambaram Stadium, Chennai 7:30 PM
28.04.2021 Chennai Super Kings Arun Jaitley Stadium, Delhi 7:30 PM
02.05.2021 Rajasthan Royals Arun Jaitley Stadium, Delhi 3:30 PM
04.05.2021 Mumbai Indians Arun Jaitley Stadium, Delhi 7:30 PM
07.05.2021 Chennai Super Kings Arun Jaitley Stadium, Delhi 7:30 PM
09.05.2021 Royal Challengers Bangalore Eden Gardens, Kolkata 7:30 PM
13.05.2021 Rajasthan Royals Eden Gardens, Kolkata 7:30 PM
17.05.2021 Delhi Capitals Eden Gardens, Kolkata 7:30 PM
19.05.2021 Punjab Kings Chinnaswamy Stadium, Bangalore 7:30 PM
21.05.2021 Kolkata Knight Riders Chinnaswamy Stadium, Bangalore 3:30 PM
डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021 इंडियन प्रीमियर लीग 2021