CSK vs SRH: करो या मरो मैच के लिए ऐसी होगी हैदराबाद की प्लेइंग-XI, इन 11 खिलाड़ियों पर पैट कमिंस खेलेंगे दांव

Published - 24 Apr 2025, 01:01 PM

CSK vs SRH (1)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) प्लेऑफ़ में जाने की राह काफी मुश्किल हो गई हैं। चार अंकों के साथ पैट कमिंस (Pat Cummins) की अगुवाई वाली टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर काबिज है। शुक्रवार को सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा, जिसे जीतकर हैदराबाद प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखना चाहेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि CSK vs SRH मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग क्या हो सकती है?

सलामी जोड़ी पर होगी नजर

Travis Head

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सभी की नजरें सनराइजर्स हैदराबाद की सलामी जोड़ी पर टिकी होगी। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड (Travis Head) पिछले दो मुकाबलों में संयुक्त रूप से टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, इनकी व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात की जाए तो ट्रेविस हेड के बल्ले से आठ मुकाबलों में दो अर्धशतक निकले हैं, जबकि अभिषेक शर्मा इस दौरान एक शतक जड़ने में कामयाब हुए। इस प्रदर्शन के बाद CSK vs SRH में इन दोनों की जोड़ी से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे ये खिलाड़ी

सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन आ सकते हैं। आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में शतक जड़ने के बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। उनका लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेल फ़ॉर्म में वापसी का होगा। चौथे नंबर पर नीतीश कुमार रेड्डी से तूफ़ानी पारी की उम्मीद होगी। पांचवें नंबर हेनरिक क्लासेन को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। मुंबई इंडियंस के साथ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने 71 रन की पारी खेल हैदराबाद के स्कोर को 144 तक पहुंचाने में मदद की थी। फिनिशर की भूमिका के लिए अनिकेत वर्मा और अभिनव मनोहर का प्लेइंग इलेवन में चयन होगा।

इन गेंदबाजों को मिलेगा मौका!

अंत में बात की जाए सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी विभाग की तो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल जैसे खूंखार खिलाड़ी की मौजूदगी की बावजूद एसआरएच का बॉलिंग डिपार्टमेंट कमजोर दिखा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs SRH) के खिलाफ हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाजी का जिम्मा कप्तान पैट कमिंस समेत हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंग संभालेंगे। स्पिनर की भूमिका जीशान अंसारी अदा करेंगे।

हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक शर्मा ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (C), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा

,यह भी पढ़ें: अमीरी के मामले में विराट कोहली से दो कदम आगे है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा तो आस-पास भी नहीं हैं मौजूद

यह भी पढ़ें: राजस्थान ने ढूंढ निकाला पहलगाम से दूसरा शोएब अख्तर, 150+ KMPH की रफ्तार से उखाड़ता है स्टंप्स, विरोधियों के फूल जाते हैं हाथ-पैर

Tagged:

pat cummins IPL 2025 Travis Head CSK vs SRH
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर