GT vs SRH: 'करो या मरो' मैच के लिए पैट कमिंस करेंगे प्लेइंग-XI में बदलाव, इन खिलाड़ियों के साथ गुजरात को देंगे चुनौती!
Published - 01 May 2025, 03:31 PM

Table of Contents
चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का सामना गुजरात टाइटन्स (GT vs SRH) से होने वाला है। शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का 51वां मुकाबला खेला जाएगा। प्लेऑफ़ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिहाज से हैदराबाद के लिए इस भिड़ंत में जीत बेहद जरूरी है। यदि पैट कमिंस एंड कंपनी हार झेलती है तो वो प्लेऑफ़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि GT vs SRH मैच के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग के बारे में….
ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
GT vs SRH मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रैविस हेड की जोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी का आगाज करती नजर आएगी। पिछले मैच के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भारतीय युवा बल्लेबाज गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुई भिड़ंत में वह खाता खोलने तक में नाकाम रहे थे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से जीटी की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप की कमर तोड़ना चाहेंगे।
मिडिल ऑर्डर को दिखाना होगा दम
सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाजी क्रम आईपीएल 2025 में प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में विफल रहा है, जिसके चलते उसे नौ में से छह मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। सीएसके के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में भी हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे ईशान किशन ने 34 गेंदों में 44 रन की पारी खेली और टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। GT vs SRH वह मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। चौथे नंबर पर हेनरिक क्लासेन अपना जलवा बिखेर सकते हैं। पांचवें नंबर पर अनिकेत वर्मा को भेजा जा सकता है। कामिंडु मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी निचले क्रम में मोर्चा संभाल सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग में नजर आएंगे ये खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने पिछले मुकाबले के प्रदर्शन से सभी को खासा प्रभावित किया था। चार ओवर में 28 रन खर्च कर उन्होंने चार विकेट झटकी और चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की। GT vs SRH मैच में वह कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं। इन दोनों के अलावा जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी टीम के पेसर होंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम के पास जीशान अंसारी और कामिंडु मेंडिस का विकल्प मौजूद होगा।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-XI: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी। इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: CSK के खिलाफ जीत के बाद भी श्रेयस अय्यर ने कर दी बड़ी गलती, अब टीम को भुगतनी पड़ेगी सजा
Tagged:
abhishek sharma pat cummins IPL 2025 GT VS SRH