एशियन गेम्स 2026 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, तिलक वर्मा कप्तान, वैभव-अंशुल-प्रियांश समेत 15 खिलाड़ियों का डेब्यू तय!
Published - 01 May 2025, 10:36 AM

Table of Contents
Asian Games 2026: अगले साल जापान में एशियाई खेल का आयोजन होने वाला है। यह खेल अगले साल 19 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच संपन्न कराया जाएगा। 28 अप्रैल को ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने थाईलैंड में हुई बैठक के बाद घोषणा की है कि इस टूर्नामेंट में क्रिकेट को बरकरार रखा जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया दूसरी बार इवेंट में हिस्सा लेगी। पिछली बार इस टूर्नामेंट में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था। ऐसे में भारत की टीम के इरादे भी कुछ ऐसे इस बार भी ही होंगे। बीसीसीआई कैसी टीम को जापान, इसी के बारे में चर्चा करेंगे हमारी इस रिपोर्ट में.?
तिलक वर्मा को Asian Games 2026 में टीम इंडिया की सौंपी जा सकती कप्तानी
आपको बता दें कि एशियन गेम्स 2022 में बीसीसीआई ने कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर दी थी। इस दौरान कई स्टार खिलाड़ी शामिल थे, जिनका आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन रहा था। इनमें रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और आवेश खान जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इसी कड़ी में इस बार भी बीसीसीआई कुछ ऐसा कर सकता है। अगर कप्तानी की बात करें तो तिलक वर्मा को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले इमर्जिंग एशिया कप में बीसीसीआई ने उन्हें कप्तानी सौंपी थी, इसलिए तिलक एशियाई खेलों 2026 में कप्तानी कर सकते हैं।
वैभव सूर्यवंशी समेत ये खिलाड़ी Asian Games 2026 के लिए टीम इंडिया में बना सकते हैं जगह
तिलक वर्मा के अलावा वैभव सूर्यवंशी और प्रभसिमरन सिंह मौका बना सकते हैं। ये दोनों ओपनिंग की जिम्मेदारी ले सकते हैं। इनके अलावा आईपीएल में इस समय धमाल मचा रहे प्रियांश आर्य भी जगह बना सकते हैं। इनके अलावा विप्रज निगम और दिग्विषेश राठी भी जगह बना सकते हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। इसके अलावा आयुष म्हात्रे और अंशुल कंबोज, मयंक यादव और यश ठाकुर को मौका मिल सकता है। आपको बता दें कि इनमें से कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो अब तक भारत के लिए खेले हैं। बाकी सभी खिलाड़ी पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखेंगे।
Asian Games 2026 में भारत की गोल्ड जीत का होगा इरादा
गौरतलब है कि भारत ने पिछले एशियाई खेलों में पुरुष और महिला दोनों में अपना परचम लहराया था। ऋतुराज की अगुआई में पुरुष टीम ने जीत हासिल की थी। वहीं समिरिति मंधाना की अगुआई में महिला टीम ने जीत हासिल की थी। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी यह इतिहास दोहराया जाए। क्योंकि एशियाई खेलों में शामिल होने वाली दूसरी टीमें क्रिकेट में भारत जितनी मजबूत नहीं होंगी।
Asian Games 2026 में टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), तिलक वर्मा (कप्तान), आयुष म्हात्रे, विपराज निगम, निहाल वढेरा, शशांक सिंह, दिग्वेश राठी, अंशुल कंबोज, मयंक यादव, यश ठाकुर, अंकित वर्मा, अभिनव मनहोर, अश्विन कुमार, विग्नेश पुथुर, शार्दुल ठाकुर.
ये भी पढिए : मुंबई के खिलाफ राजस्थान की प्लेइंग-XI आई सामने, संजू की हुई वापसी, तो हेटमायर समेत इन 3 खिलाड़ियों को सैमसन-द्रविड़ ने बाहर करने का लिया फैसला!
Tagged:
team india Asian Games bcci Tilak Varma