VIDEO: IPL 2024 के बाद इस लीग में चमकी नीतीश रेड्डी की किस्मत, रातों-रात बने करोड़पति, मिली इतनी मोटी रकम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 के बाद इस लीग में चमकी Nitish Kumar Reddy की किस्मत, रातों-रात बने करोड़पति, मिली इतनी मोटी रकम, ऑक्शन देख खुद हुए भावुक

Nitish Kumar Reddy: घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश के लिए खेलने वाले युवा बैटिंग ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को सनराइजर्स हैदराबाज ने साल 2023 में 20 लाख रूपये में खरीदा था. उन्हें 2 मैच खेलने का मौका मिला. लेकिन, उनकी बैटिंग नहीं आ सकी. गेंदबाजी की लेकिन विकेट नहीं चटका सके. फ्रेंचाइजी ने IPL 2024 में युवा खिलाड़ी को रिटेन किया.

नीतीश को इस साल मौके दिए और वह फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने बॉलिंग और बैटिंग में शानदार प्रदर्शन फैंस का दिल जीत लिया. जिसकी वजह से उन पर आंध्र प्रीमियर लीग 2024 (Andhra Premier League 2024) के ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने जमकर बोली लगाई. लेकिन, गोदावरी टाइटंस (Godavari Titans) सबसे ऊंची बोली लगाकर रेड्डी को इतने लाख अपने साथ जोड़ लिया

Nitish Kumar Reddy पर APL ऑक्शन में हुई पैसो की बरसात

  • IPL 2024 में कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. इस लिस्ट में बैटिंग ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का भी नाम शामिल है. जिन्होंने बॉलिंग और बैटिंग से काफी प्रभावित किया है.
  • सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे नितीश रेड्डी परआन्ध्र प्रदेश प्रीमियर लीग ऑक्शन में  पैसो की बरसात हुई है.
  • नीलामी में गोदावरी टाइटंस (Godavari Titans) की टीम ने 15.6 लाख देकर अपने नाम साथ जोड़ लिया. रेड्डी APL 2024 में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं क्या आप उनकी IPL की सैलरी जानते हैं नहीं तो हम आपको बता देते हैं कि  SRH की टीम ने उन्हें साल 2023 मात्र 20 लाख में खरीदा था.

ऑक्शन देख खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना

  • आंध्र प्रीमियर लीग 2024 (Andhra Premier League 2024) के लिए 16 मई को खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाई गई. जब नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का नाम ऑक्शन में आया तो वह लेपटॉप पर लाइव ऑक्शन देख रहे थे.
  • जैसे ही उन्हें गोदावरी टाइटंस (Godavari Titans)  ने 15.6 लाख देकर अपने साथ जोड़ लिया तो युवा खिलाड़ी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Nitish Kumar Reddy ने IPL में खींचा सबका ध्यान

  • IPL 2024 में नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. SRH की ओर से अभी तक उन्हें 9 मैचों में शामिल किया गया है. जिसमें उन्होंने 47.80 की औसत से 239 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने राजस्थान के खिलाफ नाबाद 76 रनों की पारी भी खेली. जबकि गेंदबाजी में 3 विकेट भी अपने नाम किए.

यह भी पढ़े: MI vs LSG: मुंबई बचा पाएगी इज्जत, या इंद्रदेव बारिश कर गेम का करेंगे सत्यानाश, जानिए मैच से पहले पिच-मौसम का हाल

IPL 2024 Nitish Kumar Reddy andhra premier league 2024