IPL 2022: SRH ने अपना नया एंथम सॉन्ग किया लॉन्च, इंटरनेट पर आ रहे हैं लाखों में व्यूज

Published - 29 Mar 2022, 12:03 PM | Updated - 24 Jul 2025, 03:48 AM

SRH New Anthem for ipl 2022

Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2022 में आज यानी 29 मार्च को लीग स्टेज का पांचवा मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच पुणे में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का इस सीज़न में यह पहला मुकाबला होगा और दोनों ही अपने कैंपेन का आगाज़ जीत के साथ करना चाहेंगी. हालांकि अपने सीज़न के शुरुआत होने से ठीक पहले सनराइज़र्स (Sunrisers Hyderabad) ने अपने टीम एंथम को लांच किया है. जोकि अब इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

Sunrisers Hyderabad ने अपना नया एंथम सॉन्ग किया लॉन्च

आईपीएल 2016 का खिताब जीतने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल के 15वें एडिशन के अपने पहले मैच से पहले अपना नया एंथम सॉन्ग जारी किया है. जोकि अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यूट्यूब पर इस वीडियो को 2 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 25 हज़ार से ज़्यादा वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं.

वीडियो में सनराइज़र्स हैदराबाद के प्री ट्रैनिग सीज़न कैंप की ट्रेनिंग को दिखाया गया है. साथ ही ब्रायन लारा और कुछ अन्य खिलाड़ी भी इस वीडियो में सनराइज़र्स हैदराबाद को प्रेज़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं हैदराबाद के इस एंथम सॉन्ग में एक शब्द बार-बार लिया जा रहा है, और वो है "Orange Army" यह वीडियो तकरीबन 2 मिनट की है और इसमें दिखाया गया है कि कप्तान केन विलियम्सन के साथ-साथ कैसे और खिलाड़ी भी आईपीएल 2022 के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

RR पर लग रहा है हैदराबाद का पलड़ा भारी

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals- Head to Head Record in ipl

आपको बता दें कि, अब तक आईपीएल के इतिहास में सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ने एक दूसरे का आमना-सामना 15 बार किया है. जिसमें से 8 बार हैदराबाद ने बाज़ी मारी है जबकि 7 बार राजस्थान ने भी दमखम दिखाया है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में भी ज़बरदस्त कॉन्टेस्ट देखने को मिल सकता है. हालांकि अगर आंकड़ों के हिसासब से देखें तो हैदराबाद का पलड़ा आरआर पर थोड़ा भारी रहा है.

सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियम्सन (कप्तान), एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, नेथन कुल्टरनाइल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट , प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

Tagged:

IPL 2022 ipl SRH vs RR 2022 SRH