IPL 2024 Auction: क्रिकेट फैंस आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे थे. हालांकि आज वो दिन आ ही गया, जब 10 फ्रेंचाइंजियों ने अपने 77 खिलाडियों की तलाश में दांव खेला. कई खिलाडियों को मोटी रकम में नई टीम का साथ मिला, जबकि कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें उम्मीद से भी कम पैसे मिले. वहीं कुछ अनसोल्ड भी रहे. लेकिन मिनी ऑक्शन में ट्रेविस हेड के महंगी कीमत पर बिकने की उम्मीदें जताई जा रही थी. उन्होंने विश्व कप 2023 के फाइनल जैसे बड़े मंच पर शतकीय पारी खेलकर सभी का ध्यान खींचा था. लेकिन ऑक्शन में उन्हें उतनी रकम नहीं मिली, जितनी संभावना थी. सिर्फ दो टीमों ने इस खिलाड़ी में दिलचस्पी दिखाई थी. लेकिन अंत में कौन सी टीम ने बाजी मारा आइये जानते हैं.
Travis Head को मिली करोड़ों की रकम
आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. ऑक्शन में जैसे ही उनका नाम आया हेड के पीछे सिर्फ 2 फ्रेंचाइजियों के बीच बिडिंग वार देखने को मिली. ये फैंस के लिए काफी हैरान कर देने वाला था. लेकिन, उनमें सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. आखिर में काव्या मारन इस वार को जीतने में कामयाब रहीं. उन्होंने 6 करोड़ और 80 लाख की कीमत देकर इस खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हेड ने साल 2017 में अपना आखिरी मैच खेला था, उनकी 6 साल बाद आईपीएल में वापसी हुई है,
विश्व कप 2023 में बटोरी थी सुर्खियां
विश्व कप 2023 में ट्रेविस हेड ने अपने पहले मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 109 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 62 रन, जबकि भारत के खिलाफ 137 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 15 चौके अपने नाम किए, जिसके बाद हेड आईपीएल फ्रेंचाइंजियों की नज़रों में आए थे.
कैसा रहा है आईपीएल करियर
हेड ने साल 2017 में अपना आखिरी आईपीएल सीज़न खेला था और इसके बाद वे 6 सालों तक आईपीएल से गायब रहे. उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने खासा कमाल नहीं किया है. उन्होंने 10 मैच में 29.29 की औसत के साथ 205 रनों को अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी अपने नाम किया.
बेस प्राइस- 2 करोड़
मिलने वाली रकम- 6 करोड़ 80 लाख
खरीदने वाली टीम- सनराइजर्स हैदराबाद
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: हो गया तय, रोहित शर्मा खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024, इस ओपनर बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस