VIDEO: Sunil Narine ने सिर्फ 13 गेंद पर फिफ्टी लगाकर मचाया कोहराम, युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2022 में वेंकटेश अय्यर के साथ KKR के लिए ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

Sunil Narine: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narine) ने हमेशा ही अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीता है । विंडीज के हरफनमौला सुनील नरेन (Sunil Narine) ने एक बार फिर अपने बल्ले से कारनामा कर दिखाया। हरफनमौला सुनील ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में महज 13 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। सुनील टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। नरेन ने पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है।

Sunil Narine ने जड़ी अपनी सबसे तेज फिफ्टी

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कोमिला विक्टोरियंस और चटगांव चैलेंजर्स के बीच हुए मुकाबले में सुनील नरेन (Sunil Narine) ने चटगांव चैलेंजर्स के गेंदबाजों को उनकी नानी याद दिलवा दी। इस मैच में सुनील खूब छक्के और चौके जड़े। इस मुकाबले में नरेन कोमिला विक्टोरियंस की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाजी मैदान में उतरे। कोमिला विक्टोरियंस ने अपनी पहली पारी में ही अपनी एक विकेट खो दी। लेकिन सुनील नरेन ने मुकाबले की शुरुआत से ही ही गेंद को बाउंड्री पार भेजना शुरू कर दिया।

उन्होंने पॉवर प्ले के दौरान ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 16 गेंद पर 57 रन बनाए। वह मृत्युंजय चौधरी के हाथों कॉट एंड बोल्ड हुए। इस मुकाबले में चटगांव चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 148 रन बनाए थे। पूरी टीम इस स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में कोमिला विक्टोरियंस ने सुनील नरेन की धुआंधार पारी की बदौलत 149 रन का लक्ष्य महज 12.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। विक्टोरियंस ने यह मैच 7 विकेट से जीता।

इस भारतीय खिलाड़ी के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूके Sunil Narine

sunil narine

साल 2007 में पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंद में अर्धशतक जड़ा था। यूवी के बाद विस्फोटक कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरातुल्लाह जाजई भी 12-12 गेंदों में फिफ्टी लगा चुके हैं। लेकिन कोई भी युवराज का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका। सुनील नरेन के पास यह मौका था लेकिन वह इस रिकॉर्ड की बराबरी करने से भी चूक गए।

Sunil Narine