सुनील नरेन ने KKR को कहा अलविदा, सीजन शुरू होने से पहले LSG की फ्रेंचाइजी में हुए शामिल
Published - 23 Jul 2025, 01:24 PM | Updated - 23 Jul 2025, 01:34 PM

Table of Contents
Sunil Narine : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर सुनील नरेन लंबे समय से केकेआर के साथ आईपीएल में हैं। वह 2012 से इस टीम के साथ हैं। लेकिन अब वह संजीव गोयनका की फ्रेंचाइजी एलएसजी यानी लखनऊ सुपरजाइंट्स से भी जुड़ गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले पहले उन्होंने यह फैसला किया है, आइए आपको विस्तार से पूरी जानकारी देते हैं।
Sunil Narine एलएसजी में शामिल हुए
दरअसल, आईपीएल की तर्ज पर दुनिया में कई टी20 लीग खेली जाती है। दक्षिण अफ्रीका की मशहूर लीग SA20 भी इनमें शामिल है। इस लीग में आईपीएल मालिकों की टीमें हैं, यानी आसान शब्दों में कहें तो आईपीएल टीमों की सहयोगी फ्रेंचाइजी है।
ये दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में खेलती है। लखनऊ सुपरजाइंट्स की फ्रेंचाइजी डरबन सुपरजाइंट्स का नाम भी इनमें शामिल है। इसी क्रम में अब डरबन टीम ने अगले सीज़न के लिए सुनील नरेन (Sunil Narine) को टीम में शामिल कर लिया है।
संजीव गोयनका ने रिटायर हो चुके खिलाड़ी को अपने साथ किया शामिल
आपको बता दें कि सुनील नरेन (Sunil Narine)अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन उनके खेलने का अंदाज बेहद लाजवाब है। उनका ऑलराउंडर प्रदर्शन उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।
वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद से तो विकेट लेने का भरोसा दिलाते ही हैं। साथ ही बल्ले से भी यह भरोसा दिलाते हैं कि वह जहाँ चाहे वहाँ बल्लेबाजी कर सकते हैं। यही वजह है कि संजीव गोयनका ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
📢SA20 Player Signing Alert
— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) July 22, 2025
T20 superstars Jos Buttler and Sunil Narine have been signed by DSG for the upcoming edition of SA20. Though Narine might miss the first week due to his ILT20 commitments.
They've also retained Afghan sensation Noor Ahmed.
Goenka on fire 🔥🔥 pic.twitter.com/ZCmzpM3JSj
जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में सुनील नरेन (Sunil Narine) का यह पहला मैच है। उन्हें इससे पहले इस लीग में खेलते हुए कभी नहीं देखा गया। लेकिन संजीव गोयनका जानते हैं कि उन्होंने एक बेहतरीन खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है।
सुनील नरेन का हालिया आईपीएल प्रदर्शन
अगर हालिया आईपीएल 2025 में सुनील नरेन (Sunil Narine) के प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो वह कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 12 मैचों में 22 की औसत और 170 के स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने सात की इकॉनमी और बत्तीस की औसत से 12 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर तीन विकेट लेना रहा।
सुनील के पास टी20 में अपार अनुभव
अब अगर सुनील नरेन (Sunil Narine) के टी20 करियर पर नज़र डालें, तो उनके पास अपार अनुभव है। उन्होंने दुनिया भर में पाँच सौ से ज़्यादा टी20 लीग खेली है। उन्होंने 554 टी20 मैचों में 589 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 19 रन देकर पाँच विकेट लेना रहा है।
बल्लेबाजी की बात करें तो नरेन ने इन मैचों में 4649 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 15 का रहा है। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 149 का रहा है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 109 रन रहा है।
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर