VIDEO: सुनील नरेन ने बना डाली T20 इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी, मुश्किल से बचा युवराज-गेल का रिकॉर्ड

author-image
Mohit Kumar
New Update
Sunil Narine

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narine) ने बुधवार को टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ डाला है। नरेन ने मौजूदा बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के दूसरे क्वालीफायर मैच में 16 गेंदों में 57 रन बनाए। इस लीग में नरेन कोमिला विक्टोरियंस के लिए खेलते हैं। नरेन ने मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में चटोग्राम चैलेंजर्स के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ 13 गेंदों में अर्धशतक जड़ कर मैदान में सनसनी मचा दी है।

Sunil Narine ने रच दिया इतिहास

सुनील नरेन (Sunil Narine) ने सिर्फ 13 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोक डाला, जो टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। 356.25 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ नरेन की अद्भुत पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। नरेन इस पारी में सुनील नरेन सलामी बल्लेबाज के तौर पर 149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे थे। पहली गेंद से ही उन्होंने चटोग्राम चैलेंजर्स के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया। नरेन ने अपनी पारी की शुरुआत ही छक्के से की थी।

मुश्किल से बचा युवराज और गेल का रिकॉर्ड

publive-image

इस आतिशी पारी के चलते सुनील नरेन (Sunil Narine) बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूटने से बच गया है। टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड युवराज के नाम पर है। उन्होंने साल 2007 में सिर्फ 12 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक ठोक दिया था। इसके अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने भी साल 2016 में बीबीएल में 12 गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है।

Sunil Narine ने दिलाई अपनी टीम को जीत

publive-image

वहीं अगर मैच की बात करे चटोग्राम चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे। चैलेंजर्स की तरफ से मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। दूसरी पारी में 149 रनों का लक्ष्य पीछा करते हुए कोमिला विक्टोरियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहली गेंद पर ही दायें हाथ के बल्लेबाज लिटन दस आउट हो गये थे। लेकिन इसके बाद मीरपुर के मैदान पर सुनील नरेन के नाम का तूफान आ गया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Sunil Narine BPL 2022 BPL