New Update
Sunil Narine: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस बार केकेआर शानदार प्रदर्शन कर रही है.अब तक खेले गए मैच में केकेआर के लगभग बल्लेबाज़ शानदार फॉर्म में हैं और कुछ ऐसा ही नजारा 16 अप्रैल को देखने को मिला, जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ सुनील नरायण ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में कर दिया. उन्होंने धमाकेदार अंदाज़ में शतक बनाया. इसके बाद उन्होंने अपने सेलिब्रेशन से फैंस का दिल जील लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Sunil Narine का शानदार सेलिब्रेशन
- राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और मेज़बान टीम को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता. केकेआर की ओर से सलामी बल्लेबाज़ फ्लिप साल्ट सस्ते में ही आउट हुए.
- लेकिन सुनील नारायण (Sunil Narine) ने संयम बनाए रखा और उन्होंने शानादार शतकीय पारी खेलकर दर्शकों का मन मोह लिया. उन्होंने चहल की गेंद पर चौका मारा.
- इसके बाद बल्ले को हवा में लहराते हुए उन्होंने शाहरुख खान का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद किंग खान ने भी उनकी तरफ देखते हुए किस किया.
- वहीं क्रीज पर मौजूद आंद्रे रसल ने भी नारायण को गले लगाते हुए एक साथ जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो-
𝐍𝐚𝐫𝐢𝐧𝐞, naam toh suna hi hoga 😉
— JioCinema (@JioCinema) April 16, 2024
He scores his maiden 💯 in T20s at the iconic Eden Gardens 🏟️#KKRvRR #TATAIPL #IPLonJioCinema #SunilNarine | @KKRiders pic.twitter.com/TKFSFsc3Lp
Sunil Narine की तूफानी पारी
- इस मैच में सुनील नारायण ने राजस्थान के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की. उन्होंने 56 गेंद में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने 13 चौके के अलावा 6 छक्के अपने नाम किए.
- नारायन ने अपनी पारी की बदौलत 194.64 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उनकी वजह से केकेआर ने 223 रनों का इस मैच में विशाल स्कोर खड़ा किया.
ऐसा रहा है अब तक प्रदर्शन
- सुनील नारायण इस सीज़न केकेआर की ओर से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
- उन्होंने अब तक खेले गए मुकाबले में एसआरएच के खिलाफ 2, आरसीबी के खिलाफ 47, दिल्ली के खिलाफ 85, सीएसके के खिलाफ 27 और एलएसजी के खिलाफ 6 रन बनाए थे.