IPL 2023 से पहले शाहरूख खान ने चली बड़ी चाल, Sunil Narine को सौंपी नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी की कप्तानी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023 से पहले शाहरूख खान ने चली बड़ी चाल, Sunil Narine को सौंपी नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी

आईपीएल 2022 का बिगुल बज चुका है और मंगलवार, 23 दिसंबर को बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। 23 दिसंबर को इस मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। इस बार भी कई बड़े खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया है। इसी बीच सुनील नाारायण (Sunil Narine) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। शाहरूख खान इस खिलाड़ी को नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

Abu Dhabi Knight Riders ने इस खिलाड़ी को चुना टीम का कप्तान

sunil narine bole main kkr ke liye khelna chahta hun: सुनील नारायण बोले केकेआर के लिए खेलना चाहता हूं

आईपीएल की तरह ही अमीरात क्रिकेट बोर्ड, दुबई में अगले साल 2023 में टी 20 लीग आयोजित कराने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा चुकी हैं। यह लीग 13 जनवरी से 12 फरवरी के बीच खेली जाएगी। जिसके लिए 6 टीम के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है। इस लीग में कुल 36 मुकाबले खेले जाने है। जिसमें दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करने वाले हैं।

इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders) क्रिकेट टीम के नए कप्तान के तौर पर टीम मैनेजमेंट ने कैरेबियाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नरेन (Sunil Narine) के नाम का ऐलान किया है। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने नारायण को आईपीएल 2023 के लिए रिटेन किया है।

यहां होगा मैच का लाईव प्रसारण

ZEE5 - YouTube

आबू धाबी टी 20 लीग के लाईव प्रसारण के सारे राइट्स पहले ही खरीदे जा चुके हैं। इस लीग का सीधा प्रसारण जी के चैनल पर किया जा जाएगा। 24 मई को, Zee Entertainment ने UAE की T20 लीग के साथ वैश्विक मीडिया अधिकार अनुबंध पर हस्ताक्षर कर इसके सारे राइट्स खरीदे हैं। यह लीग भारत और दुनियाभर में विशेष रूप से ZEE के चैनल और इसके OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर प्रसारित होगी। ILT20 लीग का पहला मुकाबला दुबई कैपिटल्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ILT20 लीग की सभी 6 टीमें:

अबू धाबी नाइट राइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders)
गल्फ जाएंटस
डेजर्ट वाइपर
शारजाह वारियर्स
एमआई अमीरात
दुबई कैबिटल्स

Mumbai Indians Kolkata Knight Riders Sunil Narine