IPL खेलने नहीं अय्याशी करने आता है ये खिलाड़ी! Gautam Gambhir ने किया चौंका देने वाला खुलासा
IPL खेलने नहीं अय्याशी करने आता है ये खिलाड़ी! Gautam Gambhir ने किया चौंका देने वाला खुलासा

Gautam Gambhir: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्होंने एकतरफा फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और तीसरी बार आईपीएल खिताब जीता। कोलकाता ने ये खिताब गौतम गंभीर के मार्गदर्शन और श्रेयस अय्यर कि कप्तानी में जीता। इस सीजन में केकेआर के प्रदर्शन का श्रेय भी उन्हें गंभीर को दिया जा रहा है। इस कड़ी में गौतम गंभीर ने हाल ही में केकेआर टीम के एक खिलाड़ी के आईपीएल खेलने की कहानी बताई…

Gautam Gambhir ने किया बड़ा खुलासा

  • दरअसल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन की तारीफ करते हुए एक किस्सा शेयर किया।
  • गंभीर ने नरेन के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की और बताया कि केकेआर कैंप में नरेन के शुरुआती दिन कैसे थे, जब केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी
  • तब गंभीर ने केकेआर की कप्तानी की थी, जिसमें नरेन ने दोनों टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

“उसने लंच के दौरान एक शब्द भी नहीं कहा”- गंभीर

इंटरव्यू में गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा- ”नरेन और मैं एक जैसे हैं. मुझे अभी भी याद है जब नरेन 2012 में पहली बार आईपीएल में आए थे, तब वह जयपुर में थे और हम अभ्यास के लिए जा रहे थे। मैंने उससे डिनर पर आने को कहा। वह इतना शर्मीला था कि उसने लंच के दौरान एक शब्द भी नहीं कहा और आखिरकार पहला सवाल पूछा- क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को आईपीएल में ला सकता हूं?’

गंभीर ने सुनील को अपने भाई जैसा बताया

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने आगे कहा – नरेन उनके लिए एक साथी खिलाड़ी नहीं बल्कि भाई हैं। पहले सत्र में वह बहुत थे लेकिन अब हम किसी भी बारे में बात कर सकते हैं। वह मेरे लिए भाई की तरह हैं।  मैं उन्हें एक दोस्त या साथी खिलाड़ी के रूप में नहीं देखता।  मैं उन्हें एक भाई के रूप में देखता हूं।”

सुनील नरेन प्रदर्शन आईपीएल शानदार

  • गोरतलब हो कि सुनील नरेन का ऑलराउंडर प्रदर्शन मोजूदा आईपीएल 2024 में शानदार था।
  • उन्होंने 488 रन बनाए, साथ 17 विकेट मोजूदा सीजन में लिए।
  • उन्होंने शुरुआत से ही गेंद और बल्ले दोनों से बढ़िया खेल दिखाया, जिसके बदोलत केकेआर फाइनल में पहुचने में कमियाब हो सकी है।

ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी के लिए प्रधानमंत्री से ज्यादा दीवानगी, T20 वर्ल्ड कप से पहले सड़कों पर उतरे फैंस, क्या है मामला?