RR vs KKR: मैदान पर उतरते ही Sunil Narine ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SRH के खिलाफ KKR की प्लेइंग-XI में हो सकते हैं बदलाव, बड़े खिलाड़ी को बाहर करेंगे अय्यर

Sunil Narine: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 30वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने जैसे ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तो विंडीज के हरफनमौला सुनील नरेन (Sunil Narine) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया।

Sunil Narine KKR के लिए ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Sunil Narine

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2022 के 30वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना कर रही है। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। टॉस जीतकर जब श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया तब सुनील नरेन (Sunil Narine) ने इतिहास रच दिया।

दरअसल वेस्टइंडीज के हरफनमौला सुनील नरेन (Sunil Narine) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 150वां मुकाबला खेल रहे हैं। वह केकेआर के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुनील नरेन के बाद गौतम गंभीर और युसूफ पठान का नंबर आता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने कोलकाता के लिए  122-122 मैच खेले हैं।

KKR ने किया अपनी प्लेइंग-XI में बदलाव

These 5 teams are sure to reach the IPL 2022 playoffs

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। इसके अलावा संजू सैमसन ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। अमन खान की जगह शिवम मावी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। ओबेद मैककॉय राजस्थान के लिए डेब्यू करेंगे, वहीं करुण नायर और ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (c), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (wk), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (w/c), करुण नायर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल

Sunil Narine IPL 2022 KKR vs RR KKR vs RR 2022 KKR vs RR IPL 2022