DC के खिलाफ हारे हुए मैच में भी सुनील नरेन ने रच दिया इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले विदेशी स्पिनर

author-image
Rahil Sayed
New Update
Sunil Narine

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के घातक ऑफ स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) 2012 से आईपीएल का हिस्सा हैं, और वह लगातार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही वह केकेआर के अहम खिलाड़ियों में से भी एक बन गए हैं. ऐसे में इस सीज़न नरेन ने आईपीएल करियर के अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं, और साथ ही वह यह आंकड़ा छूने वाले पहले विदेशी स्पिनर भी बन गए हैं. यह उपलब्धि नरेन (Sunil Narine) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आज यानी 28 अप्रैल को हासिल की.

ललित को पवेलियन भेज लिया 150वां आईपीएल विकेट

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 28 अप्रैल शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का 41वां मुकाबला खेला गया. जिसमें वेस्टइंडीज़ के स्टार ऑफ स्पिनर सुनील नरेन (Sunil Narine) ने अपना 150वां आईपीएल विकेट चटकाया.

दरअसल, यह बात है दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 11वें ओवर की, जो केकेआर की ओर से सुनील नरेन डाल रहे थे. उस ओवर में नरेन ने दिल्ली के ऑलराउंडर ललित यादव को खासा परेशान किया. वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर नरेन ने ललित को अपने जाल में फंसा लिया और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर वापसी डगआउट में भेज दिया. तो इस तरह नरेन ने अपने आईपीएल करियर का 150वां विकेट लिया और साथ ही एक खास रिकॉर्ड भी बनाया.

Sunil Narine को है 143 मुकाबलों का अनुभव

Sunil Narine

केकेआर की टीम के गेंदबाज़ी यूनिट के महत्वपूर्ण खिलाड़ी सुनील नरेन ने केकेआर के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू साल 2012 के आईपीएल में किया था. उस सीज़न में नरेन ने कुल 24 विकेट अपने नाम किए थे और सबको खासा प्रभावित भी किया था. केकेआर मैनेजमेंट को नरेन की गेंदबाज़ी इतनी रास आई कि उन्होंने उसके बाद नरेन को कभी टीम से जाने नहीं दिया, जिसके चलते आज भी सुनील आईपीएल में केकेआर की पर्पल और गोल्ड जर्सी में खेलते हुए नज़र आते हैं.

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले भी सुनील को केकेआर ने 6 करोड़ रूपये की मोटी रकम में रिटेन किया था. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नरेन का यह आईपीएल में 143वां मुकाबला था. इस खिलाड़ी की गिनती आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में की जाती है.

kkr Sunil Narine IPL 2022