Delhi Capitals won by 4 Wickets
Delhi Capitals won by 4 Wickets

IPL 2022 का 41वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेला गया. टॉस जीतकर कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी के आमंत्रित किया था. उनका ये फैसला टीम के लिए सही भी साबित हुआ और कोलकाता के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने हल्ला बोल दिया. पहली पारी में खेलने उतरी KKR ने 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए और जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) ने इस मुकाबले में 4 विकेट से केकेआर के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की.

अच्छी नहीं रही KKR की शुरूआत

Shreyas Iyer

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच संपन्न हुए इस मुकाबले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की किस्मत में कुछ खास सुधार देखने को नहीं मिला. पावरप्ले में ही इस टीम ने अपने 4 अहम विकेट गंवा दिए थे. आरोन फइंच के साथ आज ओपनिंग के लिए वेंकटेश अय्यर का बल्ला फिर से फ्लॉप रहा. फिंच 3 और वेंकी 6 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी के लिए आए टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक तरफ से मोर्चा संभाले रखा.

वहीं केकेआर की ओर से इस सीजन में पहली बार उतरे इंद्रजीत बाबा सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सुनील नरेन बिना खाता खोले आउट हुए. इस दौरान श्रेयस अय्यर का साथ नीतीश राणा ने दिया. आज के मैच में राणा जबरदस्त फॉर्म में दिखे. हालांकि श्रेयस अय्यर मैच फिनिश करने से पहले अर्धशतक के करीब पहुंचकर विकेट गंवा बैठे. दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) के खिलाफ उन्होंने 44 रन की पारी खेली.

जीत के लिए KKR ने दिया था 147/9 रन का लक्ष्य

KKR Set 147 Score Against DC

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) की ओर से धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नीतीश राणा ने टीम के लिए मुश्किल समय में शानदार पारी खेली और 34 गेंदों पर 57 रन बनाए. रसेल बिना खाता खोले और रिंकु सिंह ने 23 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. टिम साउथी का भी खाता नहीं खुल सका. 9 विकेट खोकर केकेआर ने 146 रन बनाए.

वहीं जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को 147 रन का लक्ष्य दिया था. डीसी की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज कुलदीप यादव रहे. उन्होंने सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट झटके. इस सीजन का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं मुस्तफिजुर ने 18 रन देकर 3 अहम विकेट लिए थे.

4 विकेट से दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की हासिल की चौथी जीत

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच खेले गए इस करो या मरो वाले मुकाबले में 147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसी की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही. पृथ्वी शॉ पहले ही ओवर की पहली गेंद पर ही विकेट दे बैठे. मिचेल मार्श के बल्ले से भी सिर्फ 13 रन की पारी निकी. इस दौरान एक छोर से डेविड वॉर्नर जमे हुए थे. लेकिन, 42 रन बनाकर वॉर्नर उमेश यादव की नजर से नहीं बच पाए. इसके बाद तो ललित यादव भी सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

हालांकि कप्तान ऋषभ पंत पर एक बड़ी जिम्मेदारी जरूर थी. लेकिन, उनका बल्ला भी फ्लॉप रहा. 5 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर उमेश की स्पेल में कैच थमा बैठे. यहां से अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला और गेंदों पर 24 रन बनाए. लेकिन, रनआउट होकर उन्हें डगआउट लौटना पड़ा. यहां से मैच का रोमांच बढ़ गया. हालांकि अंक में पॉवेल और शार्दुल ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई.