“मुझे भारतीय होने पर शर्म आती है”... वर्ल्ड कप में सुनील गावस्कर के इस बयान ने मचाई सनसनी, जानिए क्या है पूरा मामला

author-image
Alsaba Zaya
New Update
“मुझे भारतीय होने पर शर्म आती है”... वर्ल्ड कप में Sunil Gavaskar के इस बयान ने मचाई सनसनी, जानिए क्या है पूरा मामला

Sunil Gavaskar: भारत की मेज़बानी में विश्व कप 2023 खेला जा रहा है, जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है. 7 अक्टूबर को मेगा इवेंट में एक शानदार मुकाबला देखने को मिला, जिसमें साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें आमने सामने थी, इस मैच का दर्शकों ने खूब मज़े लिया, क्योंकि इस मैच में चौकै और छक्कों की बौछार हुई. इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक बयान वायरल हुआ, जिसमें सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)ने बीसीसीआई के मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए अपनी ही देश को खराब बता दिया. क्या है मामले की सच्चाई आइए जानते हैं इस लेख में

Sunil Gavaskar का बयान इंटरनेट पर हुआ वायरल

Sunil Gavaskar

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)अक्सर अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उनका एक बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बिखेर रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि सुनील ने खुद को भारतीय होने पर शर्मा महसूस किया है. क्या है मामले की सच्चाई आइए समझते हैं. बता दे कि विश्व कप 2023 में पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच 6 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया, मुकाबला शुरु होने के 15 मिनट बाद तक स्क्रीन पर स्कोर कार्ड नहीं आया जिसके बाद सुनील गावस्कर का एक बयान वायरल हुआ. जिसमें कहा गया

“मुझे खुद को भारतीय कहने में शर्म आती है. यह सबसे ख़राब क्रिकेट विश्व कप है. खाली स्टेडियम, कोई स्कोरबोर्ड नहीं, बीसीसीआई का दयनीय प्रबंधन”

क्या है इस बयान की सच्चाई

Sunil Gavaskar

इस बयान की सच्चाई की बात करें तो सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar)ने ऐसा बयान नहीं दिया है. सोशल मीडिया पर उनके नाम से किसी ने फेक बयान फैलाया है. इस बात की पुष्टि सीनियर जर्नलिस्ट विजय लोकपल्ली ने की है. लेकपल्ली ने ये कहा है कि "श्री सुनील गावस्कर ने यह नहीं कहा है. सही दिमाग वाला कोई भी व्यक्ति उनके जैसे गौरवान्वित भारतीय के लिए इन शब्दों का श्रेय कैसे दे सकता है, ‘मुझे खुद को भारतीय कहने में शर्म आती है.”

कॉमेंट्री की दुनिया मे सक्रिय हैं Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar former Indian Cricketer

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कॉमेंट्री की दुनिया मे सक्रिय है. खास बात यह है कि वह अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों ही भाषा में कॉमेंट्री करते हैं. फिलहाल वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए विश्व कप में कॉमेंट्री कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

sunil gavaskar SL vs SA World Cup 2023 PAK vs NED