"एक टांग पर भी खेले तो उसे T20 वर्ल्ड कप 2024 में लो लेकिन केएल को नहीं", भारतीय ओपनर के बयान ने मचाई सनसनी

Published - 11 Jan 2024, 10:07 AM

"एक टांग पर भी खेले तो उसे T20 World Cup 2024 में लो लेकिन केएल को नहीं", भारतीय ओपनर के बयान ने मचा...

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज़ होने में अब 6 महीने से भी कम का समय बचा है. टूर्नामेंट का आगाज़ 1जून से शुरू होने की उम्मीद है. इस बार मेगा इवेंट की ज़िम्मेदारी यूएसएस और वेस्टइंडीज़ को सौंपी गई है. कुल 20 टीमें विश्व कप 2024 का हिस्सा बनेंगी. वहीं मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को लेकर भी चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. भारत के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने केएल राहुल पर निशाना साधते हुए एक खिलाड़ी को शामिल करने की बात कही है.

T20 World Cup 2024 से पहले इस दिग्गज का बड़ा बयान

Sunil Gavaskar

विश्व कप 2023 फाइनल हारने के बाद हर कोई भारत को टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में चैंपियन के रूप में देखना चाहता है, जिसके लिए बीसीसीआई ने अपनी तैयारियों को शुरू भी कर दिया है. हालांकि विश्व कप 2024 से पहले भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को हर हाल में खिलाने की हामी भरी है. उन्होंने कहा "अगर ऋषभ पंत एक पैर पर भी फिट हैं, तो उन्हें विश्व कप के लिए टीम में आना चाहिए क्योंकि वह सभी प्रारूपों में गेम-चेंजर हैं".

ज़ाहिर है कि वे पंत को हर हाल में टीम इंडिया में देखना चाहते हैं, जबकि राहुल को टी-20 में मौका देना गावस्कर के मुतिबक ठीक नहीं है.

साल 2022 में हुआ था कार एक्सिडेंट

Rishabh Pant (1)

ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे. वे दिल्ली से रुढ़की जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी और इस घटना में वे लहूलुहान हो गए थे. उनका पैर बुरी तरीके से ज़ख्मी हो गया था और तब से वे भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. हालांकि ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत अब आईपीएल 2024 में वापसी करने के लिए तैयार हैं. वे जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा दिखाएंगे.

अब तक ऐसा रहा है करियर

Rishabh Pant

26 साल के पंत ने भारत के लिए अब तक 33 टेस्ट मैच में 43.67 की औसत के साथ 2271 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 30 वनडे मैच में उन्होंने 34.60 की औसत के साथ 865 रन बनाए हैं. वहीं 66 टी-20 मैच में उनके बल्ल से 22.43 की औसत के साथ 987 रन निकले हैं.

यह भी पढ़ें: “श्रेयस के बाद अब किसे इम्प्रेस कर रही हो”, धनश्री ने बोल्ड तस्वीर से लगाई इंटरनेट पर आग, तो फैंस ने अय्यर के नाम से कर दिया ट्रोल

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या ही होंगे कप्तान, सिर्फ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलेंगे रोहित शर्मा

Tagged:

team india kl rahul T20 World Cup 2024 rishabh pant sunil gavaskar