रोहित-कोहली नहीं खेलेंगे World Cup 2027, इस भारतीय दिग्गज ने ही कर दी भविष्यवाणी
Published - 15 May 2025, 10:00 AM | Updated - 15 May 2025, 10:04 AM

Table of Contents
World Cup 2027: भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट से रिटायरमेंट ले ली है। दोनों ही खिलाड़ी टी-20 विश्वकप के बाद टी-20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह चुके हैं। अब रोहित शर्मा और विराट कोहली सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते नजर आएंगे। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि दोनों दिग्गजों को मुख्य टारगेट आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 है। जिसे जीतने के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। लेकिन अब एक दिग्गज ने भविष्यवाणी की है कि दोनों खिलाड़ियों के वनडे विश्वकप 2027 (World Cup 2027) खेलना मुश्किल है।
गावस्कर का दावा Ro-Ko नहीं खेल पाएंगे World Cup 2027
भारतीय टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने महज 5 दिनों के अंतर पर टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अब दोनों ही धुरंधर सिर्फ भारतीय टीम के लिए वनडे में प्रतिनिधित्व करते नजर आने वाले हैं। जिसके बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली विश्वकप 2027 में टीम इंडिया को विनर बनाकर इस फॉर्मेट को अलविदा कहेंगे। लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का मानना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे विश्वकप 2027 (World Cup 2027) नहीं खेल पाएंगे।
World Cup 2027 के लिए सेलेक्शन कमेटी लेगी फैसला!

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharmaa) के वनडे विश्वकप में खेलने को लेकर कहा कि “वे खेल के इस फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहे हैं। फिर से, सिलेक्शन कमिटी शायद 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर नजर रखी रहेगी। वे देखेंगे क्या वे 2027 वनडे विश्व कप की टीम में शामिल हो पाएंगे? क्या वे जिस तरह से योगदान देते आ रहे है। उस तरह योगदान दे पाएंगे? यही सिलेक्शन कमिटी की सोच होगी। अगर सिलेक्शन कमिटी सोचती है, हां वे सक्षम हैं। तो दोनों ही वहां होंगे। ”
गावस्कर बोले अगर करते रहे परफॉर्म, तो World Cup 2027 से कोई नहीं कर सकता बाहर!
सुनील गावस्कर ने खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि अगर वो परफॉर्म करते रहे तो वो नेशनल टीम का हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे। मैं बहुत ईमानदारी से कह रहा हूं। लेकिन किसको पता है, अगले साल या आगे, लगातार शतक लगाते रहे, तो भगवान भी उन्हें नहीं निकाल सकता।”
रोहित और विराट के टेस्ट रिटायरमेंट पर सुनील गावस्कर ने कहा कि “हर कोई चाहता था कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी शर्तों पर खेल को अलविदा कहें और वही हुआ। मैं कभी चयनकर्ता नहीं रहा हूं, इसलिए मुझे उनके बारे में ज्यादा पता नहीं है। आप हालांकि टीम का विकास देखना चाहते हैं। आप टीम को तेजी से आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। ऐसे में कभी-कभी आपको खेल की जरूरत के मुताबिक कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं।”
ये भी पढ़ें- टीम में 18 महीने बाद होने वाली है भारतीय खिलाड़ी की एंट्री
Tagged:
world cup 2027 sunil gavaskar Rohit Sharma Virat Kohli indian cricket team