रांची के बाद अब भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का कारवां धर्मशाला पहुंचने वाला है। 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। भारतीय टीम यह मैच जीतकर सीरीज 4-1 की बढ़त के साथ खत्म करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड की कोशिश धमाकेदार वापसी करने की होगी। लेकिन इस मैच से (IND vs ENG) पहले एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है।
IND vs ENG: पांचवें टेस्ट के लिए कप्तान में होगा बदलाव!
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच (IND vs ENG) से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने जियो सिनेमा पर रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि रोहित शर्मा को पांचवें टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी करने देनी चाहिए। उन्होंने कहा,
‘‘भारत कल जीत हासिल कर लेगा तथा इसके बाद टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी. मुझे विश्वास है कि रोहित आपको मैदान पर टीम की अगुवाई करने का मौका देगा. आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है उसे देखते हुए यह शानदार सम्मान होगा.’’
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
IND vs ENG: खिलाड़ी ने दिया रिएक्शन
रविचंद्रन अश्विन ने सुनील गावस्कर की बात का जवाब देते हुए कहा कि वह इन सब चीजों से आगे बढ़ चुके हैं। वह बस टीम के साथ रहने के मजे लेते रहते हैं। उन्होंने रिएक्शन देते हुए कहा कि,
‘‘आप बहुत उदार दिल के हैं सनी भाई. इसके लिए आपका आभार. हालांकि मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से काफी आगे निकल चुका हूं. मैं इस टीम के साथ बिताए गए हर पल का आनंद ले रहा हूं. यह जितना लंबा खिंचेगा उतनी मुझे खुशी होगी.’’
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक भारतीय टीम की कप्तानी नहीं की है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का उनके पास काफी अनुभव हैं। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ वह अपने टेस्ट करियर का 100वां मुकाबला खेलेंगे। इसलिए सुनील गावस्कर चाहते हैं कि रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी करने का मौका दें।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू