विनेश फोगाट को फाइनल किया गया बाहर, तो भड़के सुनील गावस्कर, बोले - "उन्हें ऐसे तो मत छोड़ना..."

author-image
Nishant Kumar
New Update
Vinesh Phogat को फाइनल किया गया बाहर, तो भड़के सुनील गावस्कर, बोले - "उन्हें ऐसे तो मत छोड़ना..."

Vinesh Phogat : पहलवान विनेश फोगाट को ओलिंपिक फाइनल से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इससे उनका और भारत का स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया। भारत की महिला पहलवान (50 किलोग्राम भार वर्ग) विनेश को अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश ने मंगलवार को फाइनल में जगह बनाई थी।

उनका कम से कम रजत पदक जीतना तय था। लेकिन उससे पहले ही 100 ग्राम अधिक वजन के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने पेरिस में भारतीय खिलाड़ी के साथ हुई इस घटना पर कड़ा विरोध जताया है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है...

Vinesh Phogat को लेकर बोले सुनील गावस्कर

  • सुनील गावस्कर ने टीवीएस अपाचे स्पार्टन रेस इंडिया के लॉन्च के मौके पर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित बताया।
  • साथ ही भारत सरकार से मामले की तह तक जाने को कहा। इसके अलावा गावस्कर ने कहा कि सभी भारतीयों को इस मामले पर कड़ा विरोध करना चाहिए।

"दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित" - गावस्कर

  • सुनील गावस्कर ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को कमीशन घोषित किए जाने पर कहा- यह दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है। मुझे उम्मीद है कि अधिकारी इस पर ध्यान देंगे और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देंगे क्योंकि यह सिर्फ शुरुआती दौर नहीं है।
  • हम स्वर्ण पदक की बात कर रहे हैं और इसलिए भारत में कोई भी इसे हल्के में नहीं ले सकता और न ही लेना चाहिए  चाहे वह भारतीय ओलंपिक संघ हो या भारत सरकार।

गावस्कर ने कड़े विरोध की अपील की

  • गावस्कर ने कहा, "हमें वास्तव में इस पूरे मुद्दे पर बहुत, बहुत कड़ा विरोध करना चाहिए. यह पूरी टीम के लिए निराशाजनक हो सकता है।
  • यहीं पर खिलाड़ी खुद को ऊपर उठाने की कोशिश करते हैं। खुद को इससे ऊपर उठाना और जीत की स्थिति तक पहुंचना एक चुनौती है।
  • खेल इसी के बारे में हैं, खेल आसान नहीं हैं चाहे वह क्रिकेट हो या फुटबॉल या कोई और खेल, यह आपके रास्ते में आने वाली बाधाओं को पार करने के बारे में है उन्होंने कहा यही वह जगह है जहाँ हमारे एथलीटों को आगे आकर पदक जीतने की ज़रूरत है...

Vinesh Phogat को कैसे बाहर किया गया

  • बुधवार रात को स्वर्ण पदक के लिए विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का सामना अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होना था
  • लेकिन अयोग्यता के कारण विनेश को रजत पदक नहीं मिलेगा
  • यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के नियमों के अनुसार, यदि कोई पहलवान वज़न परीक्षण में विफल रहता है या उपस्थित नहीं हो पाता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाता है। इसमें कोई रेटिंग/ग्रेड नहीं होता है।

ये भी पढ़ें :  जो बार-बार कटा रहा है टीम इंडिया की नाक, उसी पर भरोसा जताए बैठे हैं रोहित शर्मा, इस दिग्गज की चढ़ा दी बलि

India sunil gavaskar Vinesh Phogat