सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी से ओपनिंग कराने की दी सलाह, जिता सकता है भारत को वर्ल्ड कप

author-image
Rubin Ahmad
New Update
sunil gavaskar

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) कप्तान रोहित शर्मा को एक एडवाइज दी है. दरअसल, भारत को इस साल बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है. जिसके लिए टीम का मजबूत होना बहुत जरूरी है. जिसके लिए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने रोहित शर्मा को एक खिलाड़ी का सुझाव इस धाकड़ खिलाड़ी को मौका दें. ये खिलाड़ी आने वाले बड़े मैचों में अहम भूमिका निभा सकता है.

ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग करने का दें मौका

Sunil Gavaskar says india should look for a deepak chahar

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने गायकवाड़ पर जोर देते हुए कप्तान रोहित को सलाह दी है कि उसे टीम में शामिल करना चाहिए. इस खिलाड़ी का नाम ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) है. गावस्कर चाहते हैं कि ओपनर के तौर पर रोहित अपने सात गावस्कर का प्रयोग करें. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर कहा कि

"निश्चित रूप से आशा है कि वो गायकवाड़ को एक मौका देंगे. अब आप यही चाहते हैं यदि आप मेलबर्न (टी20 वर्ल्ड कप) की लिए तैयारी कर रहे हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को देखना चाहते हैं.' बता दें कि गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में सीएसके के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था. गायकवाड़ ने पिछले सीजन ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी"

'रहाणे-पुजारा का बाहर होना था लाजमी'

publive-image

भारतीय सिलेक्टर्स इस बार ये साबित कर दिया जो खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगा. उसे ज्यादा मौके ना देते हुए बाहर बैठना पड़ेगा. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ दो सीनियर्स खिलाड़ी रहाणे और पुजारा (Rahane or Pujara) को सीरीज से नजरअंदाज किया गया जिस पर सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होने कहा कि

"यह पुजारा और रहाणे के लिए अपेक्षित था, क्योंकि साउथ अफ्रीका में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में, अगर उन्होंने शतक बनाया या किसी ने 80-90 की पारी खेली होती, तो यह एक अलग कहानी होती. हां, अजिंक्य रहाणे अर्धशतक बनाया (जोहान्सबर्ग में) लेकिन इसके अलावा, जब उनसे रन की उम्मीद की जा रही थी, तब भी ज्यादा रन नहीं बने थे"

team india Rohit Sharma sunil gavaskar Ruturaj Gaikwad IND vs SL 2022