सुनील गावस्कर: मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज़ जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2023 से बाहर हो गए है. उन्होंने चोट के कारण स्वदेश जाने का फैसला किया और अपनी फ्रेंचाइजी को बीच मझदार में ही छोड़ दिया. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 8 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन उन्होंने इस सीज़न अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है. मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में जोफ्रा से काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने बुरी तरह पानी फेर दिया जिसके बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) पर बड़ा सवाल खड़ा किया और उन्हें एक रुपये से सस्ता प्लेयर बता दिया है.
इन्हें एक रूपया देने की जरूरत नहीं- सुनील गावस्कर
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने जोफ्रा के रवैये पर अपनी भड़ास निकाली है और उन्हें जमकर लताड़ा है. उन्होंने इस बारे में बात करते कहा,
"मुंबई इंडियंस और जोफ्रा का क्या अनुभव रहा है. मुंबई ये बात अच्छे से जानती थी की वह इस सीज़न उपलब्ध रहेगा. फ्रैंचाइजी ने जोफ्रा को बड़ी रकम दी और बदल में उसने टीम को क्या दिया. जोफ्रा सीज़न के शुरुआत में फिट नहीं लग रहा था इसके बारे में उसे टीम को बताना चाहिए था. जोफ्रा इलाज के लिए विदेश गए जिसे उनके देश के क्रिकेट बोर्ड ने माना की वह पूरी तरह से फिट नहीं था".
मुंबई इंडियंस वाले मूर्ख नहीं है- गावस्कर
सुनील गावस्कर ने जोफ्रा आर्चर के रवैये पर अपनी भड़ास जमकर निकाली उन्होंने आगे कहा
"हर दिन कोई नई कहानी दिखाई देती है. जोफ्रा ऑर्चर दुनिया की तमाम लीग में खेलने के लिए मुंबई इंडियंस से सौदा करने जा रहा है. यह सब ध्यान भटकाने वाली चीज़ें हैं. मुंबई इंडियंस भविष्य में लंगड़े घोड़े पर हस्ताक्षर करेंगे. वह इतने मुर्ख नहीं हैं. आईपीएल के लिए उन्हें पूरी फीस मिलती है अच्छा होगा कि वह अपनी आधी फीस किसी चैरिटी में दान कर दें".
एक रुपये का भी भुगातान नहीं करना चाहिए- गावस्कर
गावस्कर इतना कुछ बोलने के बाद भी चुप नहीं रहे उन्होंने आगे कहा कि
"ऐसे खिलाड़ी को 1 रुपये का भी भुगतान करने की ज़रूरत नहीं है. चाहे वह किताना भी बड़ा क्या न हो. यह खिलाड़ी की पसंद पर निर्भर करता है की वह आईपीएल फ्रेंचाइजी या अपने लिए खेलना पसंद करे. अगर वह आईपीएल की बजाय देश को चुनते हैं तो यह अच्छी बात है. लेकिन वह आईपीएल चुनते हैं तो उन्हें फ्रेंचीइजी का पूरा साथ देना होगा".
गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर ने इस सीज़न कुल 5 मैच में 2 विकेट के अपने नाम किया है. उन्होंने टीम को ऐसे समय पर छोड़ा है जब उनकी फेंचाइजी प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है.
यह भी पढ़ें: “वो बम है…”, पति विराट कोहली का शतक देख अनुष्का शर्मा को आया प्यार, तारीफ में कह डाली ऐसी बात