सुनील गावस्कर ने 76 की उम्र में IPL खेलने की लगाई गुहार, हार्दिक पांड्या से की बड़ी रिक्वेस्ट
Published - 26 Sep 2025, 04:17 PM | Updated - 26 Sep 2025, 04:25 PM

Table of Contents
Sunil Gavaskar: भारतीय टीम इस वक्त यूएई में एशिया कप खेल रही है। सुपर-4 के दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है जहां उनका सामना पाकिस्तान की टीम से होना है।
फाइनल से पहले श्रीलंका के खिलाफ भारत को सुपर-4 स्टेज का अंतिम मुकाबला भी खेलना है। लेकिन उससे पहले सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल में खेलने की इच्छा जता दी है। आखिर उन्होंने हार्दिक पांड्या से ऐसा क्या कहा है हम आपको विस्तार से बताते हैं।
आईपीएल में खेलना चाहते हैं Sunil Gavaskar
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को आमतौर पर हंसी मजाक वाले मिजाज के लिए जाना जाता है। जब वह कमेंट्री करते हैं तो अपने किस्सों से और हंसी मजाक से हर किसी का दिल जीतते हैं। अब एक ऐसा ही किस्सा उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर साझा किया है जिसमें उन्होंने आईपीएल खेलने की इच्छा जाता दी है।
एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खत्म होने के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हार्दिक पांड्या से बातचीत की, उनसे क्या बातचीत हुई है इसका किस्सा भी उन्होंने साझा किया है।
मुझे आईपीएल में खिलाओ
दरअसल भारत बनाम बांग्लादेश की टीम के बीच जब एशिया कप 2025 का मुकाबला खत्म हुआ तो उसके बाद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जुड़े हुए थे। जिस पर एंकर गौरव कपूर ने उनसे पूछा कि आपने अभी हार्दिक पांड्या से मुलाकात की है तो उनसे क्या बात हुई?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने हार्दिक पांड्या से क्या बातचीत हुई इसको लेकर खुलासा करते हुए कहा कि, हार्दिक पांड्या ने उनकी फिटनेस की तारीफ की इसी पर सुनील गावस्कर ने उनसे एक खास रिक्वेस्ट भी कर दी है।
गावस्कर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से बातचीत का खुलासा करते हुए कहा कि "हार्दिक ने मुझसे कहा कि आप बड़े फिट लग रहे हो' इस पर मैंने कहा कि ठीक है तो मुझे कंसीडर करो इंडियन के लिए आईपीएल में खिलाने के लिए"।
Some offers are hard to refuse… @mipaltan, are you listening? 👀
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 25, 2025
Sunny G spills a hilarious chat with Hardik Pandya 😎
Watch #DPWorldAsiaCup2025 from September 9-28, 7 PM onwards, Live on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork pic.twitter.com/uAn52pBuYQ
हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ बचाई थी भारत की लाज
भारतीय टीम की बात की जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। पंड्या ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी में 30 गेंद में 38 रनों की पारी खेली थी तो वहीं गेंदबाजी में दो ओवर किए थे और 14 रन दिए थे।
इसी के बाद हार्दिक पांड्या की सुनील गावस्कर से मुलाकात हुई थी. और उन्होंने हार्दिक पांड्या से 76 वर्ष की उम्र में आईपीएल खेलने की इच्छा भी जता दी। अब हार्दिक पांड्या ने उनकी इस रिक्वेस्ट पर क्या जवाब दिया इसका खुलासा तो नहीं हो सका है।
भारतीय टीम अब सुपर-4 के दो मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। अब फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। क्योंकि जब-जब हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं भारत बड़ी आसानी से मुकाबला जीतता है।उनके आंकड़े भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है।
यह भी पढ़ें : India vs Pakistan Final Match Preview in Hindi: कौन बनेगा एशिया का बादशाह? जानें पिच, मौसम और संभावित प्लेइंग XI