WTC Final: इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से 11 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल खेला जाना है. जिसके लिए रोहित एंड कंपनी कड़ी तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले प्लेइंग-XI को काफी मथापच्ची की जा रही है. कप्तान किस खिलाड़ी को मौका देंगे और किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. इस बात को लेकर फैंस काफी उलझन में नजर आ रहे है. वहीं इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बेस्ट प्लेइंग-XI का चुनाव कर लिया है.
WTC Final के लिए Sunil Gavaskar ने चुनी प्लेइंग-XI
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल की तैयारी शुरू हो गई है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और भारत टेस्ट खिताब हासिल करने के उद्देश्य से मार्की इवेंट के लिए तैयार हैं. दोनों टीमें 7 जूनको लंदन में द ओवल में आमने- सामने होंगे. उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final)के लिए बेस्ट प्लेइंग-XI को चुना है.
उन्होंने अपनी इस टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान के रूप चुना है. जबकि सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को चुना है जो कप्तान के साथ पारी की शुरूआत करते हुए नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ियों ने ओपनिंग में कई बार टीम इडिया को मजबूत शुरूआत दिलाई है.
मध्य क्रम में इन प्लेयर्स को दी जगह
वहीं अब मध्य क्रम की बात की जाए तो सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल के लिए तीसरे बल्लेबाज के रूप में चेतेश्वर पुजारा को जगह दी है. जबकि विराट कोहली को नंबर-4 और अजिंक्य रहाणे नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे.
उन्होंने नंबर-6 की पोजिशन पर चिंता वयक्त की है. उनका मानना है कि नंबर 6 वह जगह है जहां थोड़ी सी चिंता है. मुझे (सुनील गावस्कर) लगता है कि नंबर 6 या तो श्रीकर भारत या ईशान किशन में किसी एक को पिक किया जा सकता है.
3 तेज गेंदबाजों और 1 स्पिनर को दी तरजीह
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल के लिए खास बॉलिंग कॉम्बिनेशन को चुना है. उन्होंने इंग्लैंड की फास्ट पिचों को मद्दे नजर रखते हुए 3 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग-11 में जगह दी है.
जिसमें मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर है. हालांकि शार्दुल इस टेस्ट मैच ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते है. जबकि स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन को चुना है, लेकिन दूसरे छोर से रवींद्र जडेजा उनका साथ निभा सकते हैं.
WTC Final के लिए Sunil Gavaskar ने चुनी भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
यह भी पढ़े: WTC फाइनल से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, सीनियर खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान