Josh Hazlewood Ruled out of WTC Final Michael Neser Replaced Him

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है और खिताबी जीत के लिए टीम के खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है और उसका एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी इंजरी की वजह से इस मुकाबले से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी के विकल्प का ऐलान भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा कर दिया गया है.

जोश हेजलवुड हुए बाहर

Josh Hazlewood

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) एकबार फिर से अनफिट घोषित कर दिए गए हैं जिसके चलते उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) से बाहर कर दिया गया है. बता दें कि हाल ही में उन्हें लंबी इंजरी के बाद WTC फाइनल के लिए फिट घोषित किया गया था जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी और अच्छी खबर थी लेकिन अब जबकि वे इंजरी की वजह से टीम से बाहर कर दिए गए हैं तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए निराशाजनक खबर है. ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड के विकल्प के रुप में माइकल नेशर को टीम मेंं शामिल किया है.

भारत ने ली राहत की सांस

Josh Hazlewood

जोश हेजलवुड का टेस्ट रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. इस गेंदबाज ने 57 टेस्ट मैचों में 215 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देकर 6 विकेट है. वनडे फॉर्मेट के इस नंबर वन गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए हैं जिसमें 4 बार वे 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

दुनिया को मिलेगा नया विजेता

IND vs AUS WTC Final 2023

आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को रोचक बनाने के लिए 2019 में टेस्ट चैंपियशिप शुरु की थी जिसका फाइनल 2 साल बाद खेला जाता है. 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल हुआ था जिसमें कीवी टीम ने भारत पर जीत दर्ज किया था. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँची है जबकि ऑस्ट्रेलिया पहली बार. दोनों में से विजेता जो भी टेस्ट क्रिकेट को उसका नया चैंपियन मिलेगा.

 

ये भी पढ़ें- “ये तो फिटनेस में विराट कोहली का भी बाप निकला”, रिंकू सिंह ने सिक्स पैक से लगाई इंटरनेट पर आग, फ़ोटो देख फैंस ने लिए मजे